आखिरकार सभी अफवाहों पर शुक्रवार को विराम लग ही गया. भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगी. उमा पार्टी की ओर से झांसी से चुनावी मैदान में उतरेंगी.
बीजेपी ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया कि उमा भारती को रायबरेली सीट से लोकसभा प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा. यह जानकारी बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दी. त्रिवेदी ने कहा कि जल्द ही पार्टी अमेठी और रायबरेली से अपने मजबूत उम्मीदवारों के नाम का खुलासा कर देगी.
बीजेपी के इस फैसले से पहले उमा भारती ने कहा था कि वो झांसी नहीं छोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि वे सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से चुनाव लड़ने के संबंध में पार्टी के निर्णय का सम्मान करती हैं, लेकिन उनकी इच्छा है कि वो झांसी से ही चुनावी मैदान में उतरें.
उधर, स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ लड़ने से मना कर दिया है. ईरानी ने कहा कि मैं अमेठी से चुनाव नहीं लड़ना चाहती हूं. स्मृति ईरानी ने अपनी इस राय से मनोहर पर्रिकर समेत कई बीजेपी नेताओं के अवगत कर दिया है.
राजनाथ बोले, मजबूत उम्मीदवार उतारेंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लखनऊ संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और
उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध पार्टी मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.
लखनऊ में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद राजनाथ सिंह से संवाददाताओं ने जब यह जानना चाहा कि क्या अमेठी संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी के विरुद्ध पार्टी की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा जाएगा तो उन्होंने कहा कि पार्टी कई मजबूत उम्मीदवारों के बारे में विचार मंथन कर रही है पर इतना तय है कि रायबरेली और अमेठी में बीजेपी मजबूत उम्मीदवार उतारेगी.