बीजेपी नेता और सुल्तानपुर से लोकसभा प्रत्याशी वरुण गांधी द्वारा अपने चचेरे भाई और अमेठी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी की तारीफों के पुल बांधने के मामले पर उनकी मां और बीजेपी नेत्री मेनका गांधी ने उनका बचाव किया है. उन्होंने गुरुवार को अपने बेटे को सीधा बताया.
मेनका गांधी ने कहा है कि मैंने वरुण को समझाया है कि वो थोड़ा जांच परख कर बोला करे. मेनका गांधी ने कहा कि वरुण अभी सीधा है. मेनका ने राहुल पर वार करते हुए कहा कि अमेठी में पिछले 45 सालों से विकास नहीं हुआ है. यहां की जनता परेशान और दिग्गज मौज कर रहे हैं.
मालूम हो कि मंगलवार रात सुल्तानपुर में शिक्षकों के एक समूह को संबोधित करते हुए वरुण ने राहुल गांधी के शान में कसीदे पढ़े थे. उन्होंने कहा था कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राहुल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है. इस जिले में भी ऐसे प्रयास होने चाहिए.
इस बयान पर काफी हो हल्ला मचने के बाद वरुण ने ट्विटर पर बुधवार को सफाई भी दे दी थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखे अपने बयान में कहा कि उनके बयान को किसी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी की तारीफ के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. अपनी सफाई में वरुण ने यह भी लिखा कि पिछली रात टीचर्स और एनजीओ के साथ बैठक में यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अमेठी में सेल्फ हेल्प ग्रुप की पहल के बारे में पता है, उन्होंने कहा था कि खुद तो नहीं देखा, लेकिन सुना है कि वहां अच्छा काम हो रहा है.
वरुण ने यह भी कहा कि वह भी लोगों को सेल्फ हेल्प के जरिए सशक्त बनाए जाने पर जोर देते हैं. उल्लेखनीय है कि वरुण की ओर से मिली इस प्रशंसा पर राहुल ने बुधवार को खुशी जाहिर की थी. मां सोनिया गांधी के नामांकन के दौरान मौजूद राहुल ने पत्रकारों से कहा था कि वरुण सही कह रहे हैं. अमेठी में हम सतत यह प्रयास कर रहे हैं. हमें खुशी हो रही है कि हमारे कार्य की सराहना अन्य लोग कर रहे हैं.