उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दूरदर्शन के एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और एक बीएसपी नेता से लिपट गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार तिकोनिया पार्क में दूरदर्शन के चुनावी कार्यक्रम जनमंच के दौरान वहां मौजूद दुर्गेश कुमार सिंह नामक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली और वहां मौजूद बीएसपी नेता कमरज्जमा फौजी से जाकर लिपट गया. उन्होंने बताया कि दोनों बुरी तरह झुलस गए और मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. मगर हालत नाजुक होने के नाते दोनों को वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है.
दुर्गेश मऊ जिले का रहने वाला बताया गया है और वह तिकोनिया पार्क के पास एक होटल में ठहरा हुआ था.