आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता अरविंद केजरीवाल ने आज वाराणसी में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए गांवों में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं करके वोट मांगे.
केजरीवाल ने पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह तथा अन्य नेताओं के साथ सबसे मुस्लिम बहुल कोरौता गांव का दौरा किया, जहां अधिकतर लोग पेशे से बुनकर या किसान हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के उद्देश्यों तथा दिल्ली में 49 दिन तक चली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया.
उन्होंने लोगों से लोकसभा चुनाव में देश से भ्रष्टाचार की गंदगी साफ करने के लिए पार्टी के चुनाव निशान झाडू़ के सामने वाला बटन दबाकर वोट डालने की अपील की. उसके बाद केजरीवाल एक अन्य मुस्लिम बहुल गांव कोटवा गए और जोर देकर कहा कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना ही देश से गरीबी हटाने का एकमात्र रास्ता है.
अगर लोगों को सही शिक्षा मिले तो उन्हें नौकरी मिल सकती है, या वे अच्छा व्यवसाय करके अपना उद्योग खड़ा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने का मौका मिला तो किसानों की जमीन उनकी मर्जी के बगैर कतई नहीं ली जाएगी.
गुजरात जैसा हाल करेंगे मोदी
केजरीवाल ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर यह पार्टी सत्ता में आ गई तो किसानों की जमीन अडाणी समूह को दे दी जाएगी, जैसा कि नरेंद्र मोदी के शासन वाले गुजरात में किया गया. वहां बड़ी संख्या में किसान आत्महत्या कर चुके हैं.
बिचौलिए का दखल होगा खत्म
'आप' नेता ने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो बिचौलियों का दखल खत्म करके किसानों को उनकी उपज का अच्छा बाजार मूल्य दिया जाएगा. उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर कहा कि नक्सलवादियों को हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा. हमारी पार्टी किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है.