कांग्रेस छोडकर बीजेपी में शामिल हुए उत्तराखंड में पौड़ी के सांसद सतपाल महाराज ने कहा कि कांग्रेस द्वारा उनकी विकास की सोच तथा बातों को अनदेखा और अनसुना किए जाने से उपेक्षित और व्यथित होकर उन्होंने भारी मन से कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए वह बिना शर्त बीजेपी में आए हैं और नरेंद्र मोदी के मिशन 272 के लिए वे कार्य करेंगे.
महाराज ने कहा कि उनकी शुरू से ही पर्वतीय जनता के विकास की सोच रही है और इसी के तहत उन्होनें पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए आंदोलन किया और पहाड़ तथा यहां की जनता के विकास के लिए शहीद आंदोलनकारियों के सपने को पूरा करने के लिए सभी के सहयोग से हर मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ढुलमुल रवैये के कारण यह सब अधूरा है, जो उनका ही नहीं अपितु समस्त राज्य की जनता के साथ अन्याय है.
महाराज ने कहा कि गत वर्ष आई आपदा के प्रभावितों को आज तक रहने के लिए छत भी नहीं मिली है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा प्रभावितों को मकान बनाने के लिए भूमि की जगह सात लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए गए जिससे पहाड़ों से सामूहिक रूप से पलायन हो रहा है. महाराज ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक सड़क मार्ग, संपर्क मार्ग, पुलों, पुलियों, चिकित्सालय, विद्यालयों का निर्माण नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जनता बदहाल है. ऐसे में वहां का प्रतिनिधि होने के कारण मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं उनकी हरसंभव मदद करूं लेकिन कांग्रेस में हमेशा मेरी बातों के प्रति उदासीन रवैया रहा. सांसद ने कहा कि वह देश के विकास के लिए बीजेपी में बिना शर्त शामिल हुए हैं.