scorecardresearch
 

खंडूरी, निशंक ने लोकसभा चुनाव का पर्चा भरा

उत्तराखंड की पांच सीटों में से तीन के लिए चार हाईप्रोफाइल प्रत्याशियों समेत दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया.

Advertisement
X
बीसी खंडूरी
बीसी खंडूरी

उत्तराखंड की पांच सीटों में से तीन के लिए चार हाईप्रोफाइल प्रत्याशियों समेत दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया.

Advertisement

सात मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिन करने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी और रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत तथा टिहरी के पूर्व राजपरिवार की बहू माला राज्य लक्ष्मी शाह प्रमुख हैं.

साकेत बहुगुणा ने कांग्रेस के टिकट और माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बीजेपी के टिकट पर टिहरी से पर्चा भरा जबकि खंडूरी और निशंक ने बीजेपी के टिकट पर क्रमश: पौडी और हरिद्वार से नामांकन पत्र दाखिल किया.

शाह ने साकेत को अक्तूबर 2012 के उपचुनाव में 22 हजार मतों से पराजित किया था. नामांकन पत्र दाखिल करते समय खंडूरी के साथ पौड़ी के निवर्तमान सांसद सतपाल महाराज भी मौजूद थे जो कांग्रेस छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं.

इस दौरान प्रदेश बीजेपी प्रमुख तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे. बाद में खंडूरी ने कहा कि उन्हें जीत का पूरा विश्वास है क्योंकि लोग बदलाव चाहते हैं और सतपाल महाराज का समर्थन भी प्राप्त है.

Advertisement
Advertisement