scorecardresearch
 

कंधार हाईजैकिंग के वक्‍त आतंकियों को सल्यूट कर रहे थे बीजेपी दिग्‍गज: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्‍गजों को जमकर अपनी उत्‍तराखंड रैली में आड़े हाथों लिया. कंधार हाईजैकिंग को लेकर राहुल ने वार करते हुए कहा कि जब देश संकट में था तब आतंकियों को सलाम करने में बीजेपी के दिग्‍गज जुटे हुए थे.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्‍गजों को जमकर अपनी उत्‍तराखंड रैली में आड़े हाथों लिया. कंधार हाईजैकिंग को लेकर राहुल ने वार करते हुए कहा कि जब देश संकट में था तब आतंकियों को सलाम करने में बीजेपी के दिग्‍गज जुटे हुए थे.

Advertisement

राहुल ने अपनी काशीपुर रैली में आक्रामक अंदाज में कहा कि जब कंधार हाईजैकिंग हुई थी तब प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक सबने आतंकवादियों को सलाम किया. आतंकियों से पूछा कि आपको क्‍या चाहिए और अब बात करते हैं आतंकवाद के खात्‍मे की. मोदी को कोसते हुए राहुल ने कहा कि वो आरएसएस के फॉलोअर हैं और बात करते हैं सरदार पटेल का स्‍टैचू बनवाने की. संघ की विचारधारा जहरीली है. मोदी जहां एक ओर बात करते हैं कि वो सरदार पटेल का स्‍टैचू बनवाएंगे वहीं दूसरी तरफ वो गोलवलकर की पूजा करते हैं.

राहुल गांधी ने पौड़ी से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार हरक सिंह रावत के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में पुनर्निर्माण कार्य को तेज करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगे ताकि पिछले साल की अप्रत्याशित आपदा से प्रभावित हुए लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाया जा सके.

Advertisement

पिछले साल जून में आई आपदा के बाद के अपने गोचर दौरे का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि वह समझते हैं कि लोगों को किस दौर से गुजरना पड़ा है. उन्होंने कहा कि पुनर्वास के प्रयासों को तेज किया जाएगा ताकि प्रभावित इलाकों में लोग अपने पैरों पर खड़े हो सकें.

उन्होंने कहा कि मैं आपके घर आया, आपके दुखों को साझा किया और आपके साथ खड़ा था. पिछले साल की उत्तराखंड की त्रासदी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. राहुल ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि अगर केंद्र की सत्ता में कांग्रेस वापसी करती है तो केंद्र और राज्य सरकारें पुनर्वास कार्य को तेज करने के लिए मिलकर काम करेंगी.

Advertisement
Advertisement