सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाला राज्य उत्तर प्रदेश के पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में वरुण गांधी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु 25 वर्ष के नहीं होने के कारण वरुण चुनाव नहीं लड़ पाए थे.
भाजपा के लिए यह पहला मौका है जब वह अपने करिश्माई नेता अटल बिहारी वाजपेयी के बिना लोकसभा चुनाव लड़ रही है. वाजपेयी लखनऊ से सांसद थे जहां अब भाजपा की ओर से लालजी टंडन चुनाव मैदान में हैं.
इसबार लोकसभा के साथ-साथ देश के तीन राज्यों उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा के लिए भी चुनाव हो रहे हैं. आंध्र प्रदेश के चुनाव में सबकी नजरें अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी की पार्टी प्रजाराज्यम पर लगी हुई है.