scorecardresearch
 

सुल्‍तानपुर नुक्‍कड़ सभा में वरुण गांधी ने बांधे भाई राहुल की तारीफों के पुल

सुल्‍तानपुर में लोकसभा चुनाव 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्‍याशी वरुण गांधी का भाई प्रेम जाग उठा. उन्‍होंने राहुल की तारीफ के पुल बांध दिए.

Advertisement
X
वरुण गांधी
वरुण गांधी

सुल्‍तानपुर में लोकसभा चुनाव 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्‍याशी वरुण गांधी का भाई प्रेम जाग उठा. उन्‍होंने राहुल की तारीफ के पुल बांध दिए.

Advertisement

वरुण गांधी ने सुल्‍तानपुर में अपनी नुक्‍कड़ सभा में कहा, 'मैं सुल्तानपुर में वैसे ही काम करना चाहता हूं जैसा राहुल ने अमेठी के लिए किया है.' उन्‍होंने कहा कि हमें लघु उद्योग चाहिए. राहुल ने अमेठी में जैसे सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप तैयार किया है, यहां भी वैसे ही काम की जरूरत है.

गौरतलब है कि सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने उतरे वरुण गांधी ने पहले ही ये बोल दिया है कि अमेठी में राहुल के खिलाफ वो कोई प्रचार नहीं करेंगे और अब भरे मंच से राहुल गांधी की तारीफ एक अलग ही रिश्ते कि कहानी बयान कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर वरुण की मां मेनका गांधी ने राहुल की मां सोनिया गांधी पर तीखे प्रहार किये हैं.

Advertisement
Advertisement