राजस्थान में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा राजे सोमवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. पार्टी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसे सोमवार सुबह 11 बजे पार्टी के कार्यालय में आयोजित किया गया है.
इसमें बताया गया है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, सांसद भूपेन्द्र यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह, राज्य के प्रभारी कप्तान सिंह बैठक में मौजूद रहेंगे.