चुनावी रैलियों का मौसम है और नेता जनता को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में कई बार वे दूसरे दलों पर शब्दों के बाण चलाने में मर्यादा की सीमा तोड़ देते हैं. ताजा वाक्या राजस्थान का है, जहां वसुंधरा राजे ने कांग्रेस के चुनावी चिन्ह हाथ को खूनी पंजा बताया. इससे पहले नरेंद्र मोदी भी कांग्रेस पर कुछ इसी तरह का प्रहार कर चुके हैं.
मामला राजस्थान के बाड़मेर का है, जहां बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने भाषण के दौरान यह विवादित बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ खूनी पंजा है. उन्होंने वहां मौजूद जनता से अपील की कि वो अपने हाथ पर फूल वाली मेहंदी लगाएं और एक दिसंबर को कमल का बटन दबाकर बीजेपी को वोट दें.
इस दौरान वसुंधरा ने अपने दोनों हाथों को जनता को दिखाते हुए कहा कि पहले यह हाथ कांग्रेस का खूनी पंजा था अब मैंने मेरे हाथ पर फूल का निशान बना दिया है, आप भी अपने हाथ पर मेहंदी लगा डालो. वसुंधरा के इस बयान के बाद राजस्थान कांग्रेस ने उनके खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कैसे नेता अपना आपा खो देते हैं और इस तरह के विवादित बयान दे डालते हैं. गौरतलब है कि राजस्थान में एक दिसंबर को वोट डाले जाने हैं तो ऐसे में इस तरह के और भी विवादित और चौंकाने वाले बयान सुनने को मिल सकते हैं.