शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> शख्सियतविश्‍लेषणचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

वेंकैया नायडू को है जीत का भरोसा

बीजेपी प्रवक्ता वेंकैया नायडू ने कहा है कि वे चुनाव नतीजों को लेकर चिंतित हैं. हालांकि उनको पार्टी की जीत का पूरा भरोसा है. शख्सियत । विश्‍लेषण । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

बीजेपी प्रवक्ता वेंकैया नायडू ने कहा है कि वे चुनाव नतीजों को लेकर चिंतित हैं. हालांकि उनको पार्टी की जीत का पूरा भरोसा है.

उन्हें उम्मीद है कि पार्टी सरकार बनाएगी. बाहरी समर्थन को मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़े तो बाकी दल भी सरकार बनाने में उनका समर्थन करेंगे.

हालांकि मतगणना के रुझानों के अनुसार कांग्रेस नीत यूपीए को एनडीए की तुलना में ज्‍यादा सीटों पर ब़ढ़त मिलती दिख रही है.

Advertisement
Advertisement