scorecardresearch
 

बुजुर्ग नेताओं की राय पर बोले वेंकैया- अच्छा होता अगर पार्टी फोरम पर बात रखते

बिहार की हार के बाद बीजेपी में आंतरिक बयानबाजी का दौर जारी है. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं द्वारा साझा बयान जारी कर पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधने के मामले पर अब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अच्छा होता अगर पार्टी फोरम पर बात रखी गई होती.

Advertisement
X
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू
संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू

बिहार की हार के बाद बीजेपी में आंतरिक बयानबाजी का दौर जारी है. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं द्वारा साझा बयान जारी कर पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधने के मामले पर अब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अच्छा होता अगर पार्टी फोरम पर बात रखी गई होती.

Advertisement


वेंकैया नायडू ने कहा, 'अच्छा होता अगर बात सार्वजनिक तौर पर नहीं रखकर पार्टी फोरम पर रखी गई होती, हालांकि हम बयानों को गंभीरता से ले रहे हैं'

नायडू ने कहा कि पार्टी के विकास और विस्तार में आडवाणी का योदगान बहुत अहम रहा है.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनावों में मिला करारी हार के बाद बीजेपी में मोदी-शाह गुट निशाने पर है. तमाम पार्टी नेताओं की ओर से हमले हो रहे हैं. इसी कड़ी में चार वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा की ओर से साझा बयान जारी कर कहा गया कि नेतृत्व को इस हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सामूहिक जिम्मेदारी का कोई मतलब नहीं है क्योंकि इससे किसी के ऊपर जिम्मेदारी नहीं जाती है.

हालांकि पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि बुजुर्ग नेताओं के बयानों का पार्टी स्वागत करती है.

वेंकैया नायडू ने टीपू सुल्तान को लेकर जारी विवाद के बीच कहा कि इस मामले पर दो राय हो सकती है और उसपर चर्चा होनी चाहिए लेकिन इस मामले में सरकार को शामिल नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement