बीजेपी ने सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. इस मेनिफेस्टो में हिंदुओं से जुड़े कुछ मुद्दों का भी जिक्र किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत अच्छी बात है.
तोगड़िया के मुताबिक, 'ये अच्छी बात है कि हिंदुओं के, विश्व हिंदू परिषद के और अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा लगातार मजबूती से मांग करने के कारण अब बीजेपी के घोषणा पत्र में हिंदुओं से जुड़े कुछ मुद्दों का उल्लेख किया गया है. जैसे कि भगवान राम का मंदिर, धारा 370, समान नागरी कानून, कश्मीरी पंडित, गौ-माता और गौवंश सुरक्षा आदि.'
उन्होंने एक प्रेस रिलीज के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, 'हिंदुओं की, विश्व हिंदू परिषद की और अन्य हिंदू संगठनों की यह अपेक्षा है कि केवल घोषणा पत्र में सीमित न रहते हुए इन सभी मुद्दों पर समयबद्ध रीति से निश्चित कार्य हो. जैसे कि अयोध्या में राम मंदिर पर चर्चाएं आदि के लिए समय ना गंवाते हुए संसद में कानून पारित कर राम मंदिर निर्माण किया जाए. धारा 370 पर चर्चाएं न चलाकर यह धारा तुरंत हटाई जाए. केवल अल्पसंख्यक महिलाओं के कल्याण के लिए मर्यादित समान नागरी कानून न लाते हुए समाज के सभी क्षेत्रों में समान नागरी कानून लागू हो.'
तोगड़िया के अनुसार, 'कश्मीरी पंडितों का दीर्घ प्रलंबित पुनर्वसन सम्मान से और पूरी सुरक्षा और आर्थिक सहयोग देकर दिसंबर 2014 तक उन्हीं स्थानों पर हो जिन स्थानों से कश्मीर से उन्हें क्रूरता से खदेड़ा गया था. गोवंश और गौमाता हत्या पर पूरा प्रतिबंध लगाने का कानून संसद में तुरंत पारित हो तभी गोवंश विकास की बातों का कोई अर्थ होगा. सभी जाति के और वनवासी गरीब हिंदू बच्चों को/ महिलाओं को/ युवाओं को रोजगार दिया जाए. हिंदुओं की/ हिंदू मंदिरों/ तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा हेतु विशेष कानून बनाए जाएं और जिहादी आतंकवाद रोकने के लिए निश्चित कानून पारित किया जाए.'
डॉ. तोगड़िया ने आगे कहा, 'इस घोषणा पत्र में हिंदुओं की कुछ मांगों का उल्लेख किया गया है. उन सभी पर निश्चित समय में कार्य, योजना और अमल हो, यह अब हिंदुओं की अपेक्षा रहेगी. अब हिंदुओं को जागृत रहना होगा ताकि सभी सांसद यह अपेक्षा पूर्ण करें.'