scorecardresearch
 

भारतीय चुनाव की उपेक्षा पर विदेशी मीडिया का मजाक उड़ाता वीडियो वायरल

भारत में हो रहे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव की वेस्टर्न मीडिया में खास चर्चा न होने पर एम्मी पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध व्यंग्यकार और ऐक्टर जॉन ओलिवर ने टीवी शो में उसका जमकर मजाक उड़ाया यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

Advertisement
X
जॉन ओलिवर
जॉन ओलिवर

भारत में हो रहे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनाव की वेस्टर्न मीडिया में खास चर्चा न होने पर एम्मी पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध व्यंग्यकार और ऐक्टर जॉन ओलिवर ने टीवी शो में उसका जमकर मजाक उड़ाया यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

Advertisement

जॉन ओलिवर ने अपने टीवी शो लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर में 10 मिनट का समय भारत के चुनाव को दिया. उन्होंने अमेरिकी मीडिया पर इस बात के लिए व्यंग्य किया कि जिस चुनाव में 80 करोड़ लोग भाग ले रहे हों उसकी इस तरह से उपेक्षा हो रही हो. यह मानव इतिहास का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक चुनाव है.

ओलिवर ने अपने अमेरिकी न्यूज चैनलों पर भारतीय चुनाव के बारे में चल रहे डिबेट की क्लिपिंग दिखाते हुए इस शो की शुरुआत की. इसमें एक गेस्ट कहता है कि भारत इस गोलार्ध पर नहीं है इसलिए उसके बारे में चर्चा करना फिजूल है.

उसके बाद ओलिवर ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का उपहास उड़ाया और कहा कि तमाम राजनीतिक संबंधों के बावजूद वह एक चाय बेचने वाले से हारने जा रहे हैं.

Advertisement

लेकिन ओलिवर ने नरेन्द्र मोदी को भी बख्शा नहीं. उन्होंने 2002 के दंगों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी चुनाव बिना स्कैंडल के पूरा नहीं हो सकता है.

उन्होंने भारतीय मीडिया का इस बात के लिए उपहास उड़ाया है कि वह अमेरिकी मीडिया से बहुत संकेत लेता है. उन्होंने भारत के चुनाव के बारे में सीएनएन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि भारत में एक अरब मतदाता नहीं हैं बल्कि उनकी कुल संख्या 80 करोड़ ही है.

Advertisement
Advertisement