scorecardresearch
 

विजय गोयल बोले, न कभी नाराज था और न कभी होऊंगा

बीजेपी ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल की दावेदारी खारिज करते हुए डॉ. हर्षवर्धन को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है और इस फैसले से विजय गोयल खुश हैं. उन्होंने कहा है कि वे न कभी नाराज थे और न ही अब नाराज हैं.

Advertisement
X
दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष विजय गोयल
दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष विजय गोयल

बीजेपी ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल की दावेदारी खारिज करते हुए डॉ. हर्षवर्धन को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है और इस फैसले से विजय गोयल खुश हैं. उन्होंने कहा है कि वे न कभी नाराज थे और न ही अब नाराज हैं.

Advertisement

नाम के ऐलान के बाद प्रतिक्रिया देते हुए विजय गोयल ने कहा कि मैंने अपनी नाराजगी की खबरों को झुठला दिया है. मैं न नाराज था और न हूं. मुझे बड़ी खुशी है कि संसदीय बोर्ड ने सीएम उम्मीदवार के लिए डॉ. हर्षवर्धन का नाम तय किया.

इस्तीफे देने के बारे में उन्होंने कहा, 'वो बड़ी खबर सिर्फ मीडिया की थी. न मैंने इस्तीफा दिया और न ही दूंगा. पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.'

विजय गोयल ने कहा, 'अब जब नाम के ऐलान के बाद मैं मीडिया के सामने हूं तो साफ हो गया है कि हमारी पार्टी एकजुट है. अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है. मेरा सिर्फ एक ही मकसद है. पार्टी को दिल्ली में बहुमत दिलाना.'

Advertisement
Advertisement