दिल्ली का चुनावी दंगल दिलचस्प होता जा रहा है. खबर है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से शीला दीक्षित के खिलाफ बीजेपी से विजेंद्र गुप्ता मोर्चा संभालेंगे. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जानबूझकर शीला दीक्षित के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार उतारने का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने इससे पहले विजय गोयल और हाल ही में, बीजेपी के सीएम उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन को सीधे मुकाबले के लिए चुनौती दी थी.
अब जब बीजेपी ने विजेंदर गुप्ता को उतारने का फैसला किया है तो देखना होगा कि केजरीवाल बीजेपी की इस रणनीति पर क्या बयान देते हैं, पर इतना तो तय है कि इस सीट का त्रिकोणीय मुकाबला होगा मजेदार.
कौन है विजेंदर गुप्ता?
विजेंदर गुप्ता बीजेपी के दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली बीजेपी की कमान 2010 में संभाली थी. पार्टी 2012 का एमसीडी चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ी जिसमें बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिली. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक करने वाले विजेंदर गुप्ता रोहिणी से तीन बार काउंसिलर रह चुके है. वे डूसू के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1983 में जनता विद्यार्थी मोर्चा के सचिव के तौर पर की थी. इसके अलावा 2009 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी अपना किस्मत आजमाया था. दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ लड़े थे जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
बीजेपी ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 62 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कृष्णा नगर से हर्षवर्धन और विजेन्द्र गुप्ता को नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. शीला दीक्षित के खिलाफ विजेन्द्र गुप्ता मोर्चा संभालेंगे. उम्मीदवार बनते ही विजेन्द्र गुप्ता ने शीला दीक्षित को बहस की चुनौती दी. पार्टी ने मौजूदा तीन विधायकों के टिकट नहीं दिया है लेकिन उनके बेटों को उम्मीदवार जरूर बनाया है. इनमें ग्रेटर कैलाश सीट से विजय मल्होत्रा के बदले उनके बेटे अजय मल्होत्रा, तिलकनगर से ओ.पी. बब्बर के बदले उनके बेटे राजीव बब्बर, महरौली से साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
इस लिस्ट में चार पार्षद भी शामिल हैं. मटिया महल से मोहम्मद निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है जो पेशे से वकील हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान किया. चुनावी तालमेल के तहत अकाली दल को चार सीटें देने का फैसला किया गया है. इन चार सीटों में हरिनगर, रजौरी गार्डन, शाहदरा और कालकाजी शामिल है. बीजेपी हरिनगर से मौजूदा विधायक हरशरण सिंह बल्ली को टिकट नहीं देकर उसे अकाली दल की झोली में डाल दिया गया है. बीजेपी की लिस्ट में अनूसूचित जाति के 7, अल्पसंख्यक कैटेगरी के एक और चार महिलाओं को टिकट दिया गया है.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर भाजपा ने जो अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है उनके नाम और विधानसभा क्षेत्र निम्नलिखित हैं.
1. नरेला: नीलदमन खत्री
2. बुराड़ी: श्रीकृष्ण त्यागी
3. बादली: विजय भगत
4. रिठाला: कुलवंत राना
5. मुण्डका: मनोज शौकीन
6. किराड़ी: अनिल झा
7. सुल्तानपुर माजरा: (सुरक्षित) सुशीला बागड़ी
8. मंगोलपुरी: (सुरक्षित) रामकिशोर नरवारिया
9. रोहिणी: जयभगवान अग्रवाल
10. शालीमार बाग: रविन्द्र बंसल
11. शकूरबस्ती: श्यामलाल गर्ग
12. त्रिनगर: नंदकिशोर गर्ग
13. वजीरपुर: महेन्द्र नागपाल
14. मॉडलटाउन: अशोक गोयल
15. सदर बाजार: जयप्रकाश
16. चांदनी चौक: सुमन गुप्ता
17. मटिया महल: मो. निजामुद्दीन, एडवोकेट
18. बल्लीमारान: मोतीलाल सोढ़ी
19. करोल बाग: सुरेंद्र रतावल
20. पटेल नगर: पुर्णिमा विद्यार्थी
21. मोतीनगर: सुभाष सचदेवा
22. मादीपुर: कैलाश सांकला
23. रजौरी गार्डन: अकाली दल
24. हरि नगर: अकाली दल
25. तिलक नगर: राजीव बब्बर
26. जनकपुरी: जगदीश मुखी
27: विकास पुरी: किशन गहलोत
28. उत्तमनगर: पवन शर्मा
29. द्वारका: प्रद्युमन राजपूत
30. मटिआला राजेश गहलोत
31. नजफगढ़: अजीत खड़खाड़ी
32. बिजवासन: सत्यप्रकाश राणा
33. पालम: धर्मदेव सोलंकी
34. दिल्ली कैंट: करण सिंह तंवर
35. राजेन्द्रनगर: आर पी सिंह
36. नई दिल्ली: विजेन्द्र गुप्ता
37. जंगपुरा: पंकज जैन
38. कस्तूरबा नगर: शिखा राय
39. मालवीय नगर: आरती मेहरा
40. आर के पुरम: अनिल शर्मा
41. मेहरौली: प्रवेश वर्मा
42. देवली (सुरक्षित): गगन श्रीलाल प्रधान
43. अम्बेडकर नगर (सुरक्षित): खुशीराम
44 संगम विहार: डॉ. एस सी एल गुप्ता
45. गेट्रर कैलाश: अजय मल्होत्रा
46. कालकाजी: अकाली दल
47. तुगलकाबाद: रमेश बिधुड़ी
48. बदरपुर: रामवीर बिधुड़ी
49. त्रिलोकपुरी (सुरक्षित): सुनील विद्या
50. कोंडली(सुरक्षित): दुष्यंत गौतम
51. पटपड़गंज: नकुल भारद्वाज
52. लक्ष्मीनगर: अभय वर्मा
53. विश्वास नगर: ओ पी शर्मा
54. कृष्णा नगर: डॉ. हर्ष वर्धन
55. गांधीनगर: आर सी जैन
56. शाहदरा: अकाली दल
57. रोहताश नगर: जितेंद्र महाजन
58. सीलमपुर: कौशल मिश्रा
59. गोंडा: साहिब सिंह चौहान
60. बाबरपुर: नरेश गौड़
61. गोकुलपुरी: रंजीत कश्यप
62. करावल नगर: मोहन सिंह बिष्ट