आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया पर आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगा है. सिसोदिया बाहरी लोगों के बनारस छोड़ने के फरमान के बावजूद पार्टी के बाहरी कार्यकर्ताओं के साथ काशी में देखे गए.
चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद वाराणसी में 'आप' के बाहरी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की सूचना से जिला प्रशासन सकते में आ गया. लंका स्थित एक बिल्डिंग में तलाशी अभियान के दौरान 'आप' के कई बाहरी कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया भी यहीं मिले.
'आप' कार्यकर्ता तो थाने पहुंचे लेकिन मनीष बाइक पर सवार होकर किसी और ठिकाने की तरफ चलते बने. पत्रकारों ने जब मनीष से बात करनी चाही तब उन्होंने तो बात नहीं की.
'आप' के एक कार्यकर्ता ने बताया कि वाराणासी में किसी नजदीकी की तबीयत खराब होने से पार्टी कार्यकर्ता यहां रुके हैं. सिसोदिया के मसले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, 'सिसोदिया किसी तरह का चुनाव प्रचार नहीं कर रहे थे. पार्टी का नेता किसी के घर में रुक सकता है.'
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नौवें और आखिरी चरण की वोटिंग के तहत आज वाराणसी में भी वोट डाले जा रहे हैं. वाराणसी से बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल सहित 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.