भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि उन्हें ऑफर जरूर मिला था लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.
सहवाग ने आज तक को बताया कि कांग्रेस ने 10 दिन पहले साउथ या वेस्ट दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. लेकिन वीरू ने यह बोलकर इनकार कर दिया था कि वो अभी एक-दो आईपीएल और खेलना चाहते हैं.
इससे पहले खबरें आ रही थीं कि कांग्रेस सहवाग को लोक सभा चुनाव में खड़ा करना चाहती है. ध्यान रहे कि सहवाग की बहन अंजू मेहरवाल दक्षिणी दिल्ली के ही दक्षिणपुरी एक्सटेंशन से कांग्रेस की पार्षद हैं.
भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज सहवाग पिछले दो सालों से टीम से बाहर हैं और आईपीएल टूर्नामेंट के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी उन्हें इस बार नहीं लिया.
दक्षिण दिल्ली में ग्रामीण वोटर काफी हैं और उनमें जाट तथा गुर्जरों की बहुलता है. इसलिए पार्टी उनमें से ही किसी को टिकट देना चाहती थी. उन लोगों में सहवाग काफी लोकप्रिय हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली सीट से रमेश विधूडी जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से कर्नल देवेंद्र सहरावत इस सीट से कैंडिडेट हैं. पश्चिमी दिल्ली सीट पर शेखर सुमन ? पश्चिमी दिल्ली की सीट पर भी कांग्रेस नया चेहरा ला सकती है. समझा जा रहा है कि पार्टी ने इस बाबत ऐक्टर शेखर सुमन, मनोज वाजपेयी और कुणाल सिंह से बातचीत की है. कुणाल सिंह भोजपुरी फिल्मों के कलाकार हैं. इनमें से पार्टी किसी एक को टिकट देना चाहती है. यहां से जीते हुए उम्मीदवार महाबल मिश्रा रेस से बाहर हैं. इस क्षेत्र में पूर्वांचलियों की तादाद बहुत ज्यादा है. इसलिए पार्टी इनके नामों पर विचार कर रही है.