scorecardresearch
 

राजस्‍थान में चुनाव, वोटरों में दिखा उत्‍साह

राजस्थान के 'रण' का आज फाइनल मैच है. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से ही जारी है. चौदहवीं राजस्थान विधानसभा गठन के लिए आज 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक प्रदेश में 25 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी है.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे

राजस्थान के 'रण' का आज फाइनल मैच है. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 8 बजे से ही जारी है. चौदहवीं राजस्थान विधानसभा गठन के लिए आज 199 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक प्रदेश में 25 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी है.

Advertisement

वसुंधरा राजे, अशोक गहलोत ने डाले वोट
राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी की कद्दावर नेता व प्रदेश की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सुबह-सुबह ही पोलिंग बूथ जाकर अपना वोट डाल. वसुंधरा राजे ने दावा किया कि चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें
राजस्थान चुनाव में वोटरों में पुरजोर जोश देखा जा रहा है. जयपुर, जोधपुर, सरदारपुरा, झालरापाटन और झालावाड़ में पोलिंग बूथों पर सुबह आठ बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. शुरुआती रुझान देखकर इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है राजस्थान चुनाव में भारी मतदान हो रहा है. अब तक चुनाव शांतिपूर्ण है. बाड़मेर में चार मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों के काम नहीं करने की खबर है.

चुरु विधानसभा सीट के लिए 13 दिसंबर को वोट पड़ेंगे. बीएसपी उम्मीदवार की मौत की वजह से चुरु में वोटिंग की तारीख बढ़ाई गई है. संवेदनशील पोलिंग बूथों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था भी की गई है.

Advertisement

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने राज्य के मतदाताओं से देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर व दबाव के अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य में 47 हजार 223 मतदान केंद्रों पर 4 करोड़ 8 लाख 29 हजार 330 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें 2 करोड़ 14 लाख 50 हजार 208 पुरुष मतदाता एवं 1 करोड़ 92 लाख 75 हजार 918 महिला मतदाता हैं. राज्य में कुल 1 लाख 3 हजार 171 सर्विस वोटर्स हैं जिनमें 71 हजार 822 पुरुष एवं 31 हजार 349 सर्विस महिला मतदाता हैं.

उन्होंने बताया कि मतदान में राज्य में 59 हजार 33 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट एवं 62 हजार 852 बैलेट यूनिट चुनाव कार्य के लिए उपयोग में ली जाएगी.

2096 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
विधानसभा चुनाव में 2096 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से 200-200 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 195, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 16, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 23 एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍सवादी) से 38 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 666 गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 758 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में जोर-आजमाइश करते नजर आएंगे.

Advertisement

राज्य में सर्वाधिक 32 उम्मीदवार आदर्श नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से हैं जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार सुजानगढ़ विधानसभा से हैं.

मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना पहली अनिवार्यता
जैन के अनुसार मतदान के लिए मतदाता का नाम मतदाता सूची में होना पहली अनिवार्यता है. इसके बाद मतदाता को मतदान केंद्र पर अपनी पहचान स्थापित करानी होगी. राज्य में 99.72 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किए जा चुके हैं. राज्य में पहली बार मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण भी घर-घर जाकर किया गया है. जिन मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं हैं, वे अपनी पहचान मतदाता पर्ची के माध्यम से करा सकता है. मतदाता पर्ची की एक प्रति मतदान केंद्र पर भी उपलब्ध रहेगी.

जैन ने बताया कि मतदान केंद्र के भीतर या उसकी सौ मीटर की परिधि में या उसके आसपास किसी भी मतदाता से वोट मांगना या किसी के पक्ष में वोट नहीं देने के लिए मनाना भी अपराध की श्रेणी में माना गया है.

उन्होंने बताया कि राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए केंद्रीय पुलिस बल के 38 हजार 175 कर्मियों सहित 1 लाख 19 हजार 272 कर्मियों को नियोजित किया गया है. राज्य के 10 हजार 793 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुदृढ़ कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement