scorecardresearch
 

चुनावी सर्वेः AAP ने खुद को दिए 33 सीट तो बीजेपी ने 39 सीट

चुनावी मौसम में सर्वे की बरसात. दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाने से पहले ही पार्टियों में खुद को विजेता बताने की होड़ लग गई है.

Advertisement
X
दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष विजय गोयल
दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष विजय गोयल

ऐसा लगता है कि इस चुनावी मौसम में सर्वे की बरसात हो रही है. दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाने से पहले ही पार्टियों में खुद को विजेता बताने की होड़ लग गई है. पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दम भरा कि वे सत्ता के करीब हैं और अब भारतीय जनता पार्टी ये दावा कर रही है कि दिसंबर 8 को आने वाले नतीजे पार्टी के पक्ष में ही होंगे. पार्टियों के इन दावों का आधार है उनके द्वारा कराया गया आंतरिक सर्वे.

Advertisement

AAP ने अपने आंतरिक सर्वे के आंकड़े जारी करते हुए दावा किया कि अगर आज चुनाव होते हैं तो पार्टी को 33 सीट पर जीत मिलेगी. वहीं बीजेपी दावा कर रही है कि पार्टी 39 सीट पर जीत हासिल करेगी.

बीजेपी का आंतरिक सर्वे
बीजेपी के सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को 17 सीटें मिलेंगी, वहीं आम आदमी पार्टी को महज 2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर जीतने में कामयाब रहेंगे. इस सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि 8 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला होगा. ये तो बात हुई सीटों की. अब नजर सीएम उम्मीदवार पर. बीजेपी के मुताबिक इस रेस में शीला दीक्षित और विजय गोयल के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों नेताओं को 20-20 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल 12 प्रतिशत मत के साथ तीसरे स्थान पर हैं. चौथे नंबर पर बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता और पांचवें नंबर पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल हैं. सीएम उम्मीदवार के तौर पर मजबूत दावेदार माने जा रहे बीजेपी के डॉ हर्षवर्धन को महज 4 फीसदी वोट मिले हैं. बीजेपी के लिए यह सर्वे जबलपुर की 'शुद्ध' नाम की एजेंसी ने किया है. इस सर्वे का सैंपल साइज 71,230 है और इसे सितंबर महीने में करवाया गया था.

Advertisement

आम आदमी पार्टी का सर्वे
आम आदमी पार्टी की मानें तो पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में 33 सीटें मिलेंगी. वहीं मुख्यमंत्री पद की रेस में अरविंद केजरीवाल नंबर वन बनकर उभरे हैं. आम आदमी पार्टी का दावा किया है कि पार्टी को फिलहाल 33 सीटों पर बढ़त हासिल है. इनमें से 17 सीटों पर बढ़त का अंतर 10 फीसदी से ज्यादा है. वहीं सीएम पद की रेस में अरविंद केजरीवाल 38 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं. 30 फीसदी वोटों के साथ मौजूदा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित दूसरे नंबर पर है. वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल को मात्र 21 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया है. वोट शेयर की बात करें तो 32 फीसदी लोग AAP के समर्थन में हैं. वहीं 28 फीसदी वोटर कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहते हैं, और 24 प्रतिशत बीजेपी के पक्ष में हैं. आम आदमी पार्टी के इस सर्वे में कुल 34,425 लोगों ने हिस्सा लिया. पार्टी ने हर विधानसभा सीट से 500 लोगों को इस सर्वे में शामिल किया था.

दोनों सर्वे की मजेदार बातें
1. बीजेपी के सर्वे में सीटों के लिहाज से AAP तीसरे नंबर पर है तो AAP के सर्वे में बीजेपी तीसरे नंबर पर.
2. AAP के सर्वे के मुताबिक सीएम पद की रेस में बीजेपी के विजय गोयल तीसरे नंबर पर हैं तो बीजेपी के सर्वे के मुताबिक अरविंद केजरीवाल तीसरे नंबर पर.
3. बीजेपी भले ही डॉ. हर्षवर्धन को अपना सीएम प्रत्याशी बनाने के बारे में विचार कर रही हो पर पार्टी के आंतरिक सर्वे में उन्हें मात्र 4 फीसदी वोट मिले हैं.
4. बीजेपी को 2008 विधानसभा चुनाव में 36.3 फीसदी वोट मिले थे. सितंबर में कराए गए सर्वे के मुताबिक पार्टी को सिर्फ 1.2 फीसदी वोट का फायदा हो रहा है. पार्टी को 37.5 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है.
5. AAP ने अपने सर्वे में कुल 34,425 लोगों को शामिल करने की बात कही है. वहीं बीजेपी के सर्वे का सैंपल साइज 71,230 है.

Advertisement
Advertisement