राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विचारक और पूर्व बीजेपी नेता के. एन. गोविंदाचार्य ने बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली हार के बाद पार्टी के वयोवृद्ध नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ फूंके गए बिगुल से खुद को अलग करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं को आंतरिक रूप से मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए थी.
इससे पहले, मंगलवार रात पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के आवास से जारी बयान में मांग की गई कि बिहार में हुई चुनावी हार की गहन समीक्षा की जाए. वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि पिछले एक साल में पार्टी काफी कमजोर हो चुकी है और उसे कुछ लोगों की मर्जी के मुताबिक चलने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
यह बयान जारी होने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण शौरी के साथ भाजपा के पूर्व सदस्य गोविंदाचार्य ने जोशी के साथ गुफ्तगू की थी. गोविंदाचार्य ने कहा कि वह दीपावली के मौके पर जोशी को शुभकामनाएं देने के लिए उनके आवास पर गए थे. उन्होंने सफाई दी कि वह ‘बयान तैयार करने की प्रक्रिया में कतई शामिल नहीं’ थे.
उन्होंने कहा, ‘मैं तो बस दीपावली की शुभकामनाएं देने के लिए मुरली मनोहर जोशी के आवास पर गया था. मुझे नहीं पता था कि कोई बयान तैयार किया जा रहा है या कोई इसे तैयार कर रहा है. मैं बयान तैयार करने की प्रक्रिया में कतई शामिल नहीं था.’
गोविंदाचार्य ने कहा, ‘मैं कभी भी बागी नहीं रहा. मैं हमेशा से निष्ठावान पार्टी कार्यकर्ता रहा और मैंने खुद अपनी मर्जी से पार्टी की सदस्यता छोड़ी और दूसरे काम करने लगा.’ लाल कृष्ण आडवाणी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं की ओर से की गई पार्टी नेतृत्व की आलोचना पर गोविंदाचार्य ने जोर देकर कहा कि पार्टी के भीतर संवाद एवं विश्वास में सुधार की जरूरत है.
गोविंदाचार्य ने कहा, ‘मेरी हमेशा से राय रही है कि सफलता से अहंकार नहीं हो जाना चाहिए और हार से हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.’