प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को जनसेवक बताते हैं लेकिन उनकी पार्टी के सांसद नाजो-नखरों से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का है, जिनका नखरों वाला एक वीडियो यूट्यूब पर खूब शेयर किया जा रहा है.
दरअसल हेमा मालिनी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के करनाल पहुंची थीं. लेकिन हेलीकॉप्टर से उतरने के साथ ही उन्होंने जो नखरे दिखाए, उसकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है.
हेमा मालिनी हेलीकॉप्टर से करनाल में उतरीं. रैलीस्थल पर जाने के लिए एक 'सेडान' कार का इंतजाम किया गया था, लेकिन 'ड्रीम गर्ल' को वह कार छोटी लगी. उन्होंने छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया और बड़ी गाड़ी की मांग की. उन्होंने कहा, 'जीप वीप नहीं है क्या? इसमें मुझे नहीं जाना है.'
@dreamgirlhema after shameful statement, this karnal video. If u cant do any good atleast dont spoil image of @NarendraModi ji and his work.
— ईशान मिश्रा (@IshanMishra11) October 14, 2014
इसके बाद उन्हें एसयूवी गाड़ी फॉर्च्यूनर दी गई. आगे की सीट पर बैठने के बाद वह तुरंत बाहर आईं और एक सहयोगी को आदेशात्मक लहजे में कहा, 'ये सीट पीछे करो.' सीट पीछे होने के बाद वह कार में बैठीं और स्थानीय नेताओं से कहा कि उन्हें सीधा रैली के मंच पर ले जाया जाए और इस बीच वह कोई रोड शो नहीं करेंगी. उनके शब्द थे, 'नो रोड शो. सीधा आप स्टेज पर ले जाएंगे, वरना मैं वापस आ जाऊंगी, अगर आप इधर-उधर ले जाएंगे.'
हेमा मालिनी की ये सारी हरकतें वीडियो बना रहे एक शख्स के कैमरे में कैद हो रही थीं, लेकिन ड्रीम गर्ल को शायद ही इसका अंदाजा था.
BJP MP Hema Malini ji refuses to campaign in a small car..wants a Fortuner..VVIP culture at its ugliest https://t.co/twDnPLWQKv
— मेहरान مہران (@mehranzaidi) October 14, 2014
In Modi cabinet Some VVIPs still exists, Audi is small For @DreamGirlHema and she wasn't interested in Road show for campaign! Wah!
— Tejas Barot (@imTejasBarot) October 11, 2014
इतना ही नहीं, रैली के दौरान हेमा मालिनी जिस बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने आई थीं उनके नाम को ही दो बार गलत ले बैठीं. हेमा करनाल में बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर के पक्ष में वोट मांगने आई थीं और जनसभा में संबोधन के दौरान हेमा मालिनी ने उनको मोहन लाल खटारे नाम से संबोधित किया.
मैं छोटी गाडी में नहीं बैठूंगी बड़ी गाडी मंगवाओ: @dreamgirlhema
https://t.co/2dwSOvn4Id @BBCHindi @sardesairajdeep @ankitlal @ravishndtv
— Deen Mohammad (@YoursDeen) October 13, 2014
देखें ड्रीम गर्ल के नखरे वाला वीडियो