scorecardresearch
 
Advertisement

Wayanad and Nanded By Election Results 2024: प्रियंका गांधी वायनाड में 4 लाख से अधिक वोटों से जीतीं, कांग्रेस ने बरकरार रखी नांदेड़ सीट

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 नवंबर 2024, 10:57 PM IST

Wayanad and Nanded Bypoll Results: वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने धमाकेदार जीत दर्ज की है. उन्होंने सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया. बीजेपी की नव्या हरिदास तीसरे स्थान पर रहीं. महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने 1457 वोटों से जीत दर्ज की.

Wayanad, Kerala, Nanded, Maharashtra Bypoll Election Results 2024 Wayanad, Kerala, Nanded, Maharashtra Bypoll Election Results 2024

देश की दो बेहद अहम लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे घोषित हो गए. इन दो सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा केरल की वायनाड सीट की थी, जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ रही थीं. यहां उनका सीधा मुकाबला वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी और BJP की नव्या हरिदास से था. प्रियंका गांधी ने वायनाड में सीपीआई के सत्यन मोकेरी को 4 लाख, 10 हजार, 931 वोटों से हराकर धमाकेदार चुनावी डेब्यू किया है. 

दरअसल, केरल की वायनाड संसदीय सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. उन्होंने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी. बाद में राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था.

By-Elections Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के अंतिम चरण में बाजी पलट गई. यहां से बीजेपी उम्मीदवार संतुकराव हंबर्डे शाम 5 बजे तक अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रविंद्र वसंतराव चव्हाण से 39 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे थे. लेकिन आखिरी राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र वसंतराव चव्हाण ने 1457 वोटों से निर्णायक बढ़त बना ली.  बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में यह सीट कांग्रेस ने जीती थी. लेकिन उसके सांसद वसंतराव चव्हाण की असामयिक निधन के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा. अब कांग्रेस ने यह सीट फिर जीत ली है.

9:37 PM (3 महीने पहले)

कांग्रेस ने उपचुनाव जीतकर बरकरार रखी नांदेड़ लोकसभा सीट

Posted by :- deepak mishra

नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. मतगणना के अंतिम कुछ चरणों में कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र चव्हाण ने वापसी करते हुए बीजेपी उम्मीदवार संतुकराव हंबर्डे को 1457 वोटों के अंतर से हरा दिया. बीजेपी प्रत्याशी शाम 4 बजे तक 35000 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार पर बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी के कुछ राउंड में बाजी पलट गई और कड़े मुकाबले में रविंद्र चव्हाण ने कांग्रेस के लिए नांदेड़ लोकसभा सीट बरकरार रखी. बता दें कि उनके पिता वसंतराव चव्हाण ने 2024 के लोकसभा चुनावों में नांदेड़ सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन उनके असामयिक निधन के कारण यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी. वंचित बहुजन अघाड़ी तीसरे स्थान पर रही. उसके उम्मीदवार अविनाश विश्वनाथ भोसिकर को 80179 वोट मिले.

7:46 PM (3 महीने पहले)

नांदेड़ सीट पर पलट रही बाजी, सिर्फ 5800 वोटों से आगे है बीजेपी

Posted by :- deepak mishra

नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना अब भी जारी है. अंतिम चरणों की गिनती में बाजी पलटती हुई नजर आ रही है. बीजेपी उम्मीदवार संतुकराव हंबर्डे 35 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन आखिरी कुछ चरणों में यह बढ़त सिर्फ 5800 वोटों की रह गई है. कांग्रेस के रविंद्र चव्हाण ने तेजी से रिकवरी की है. 

6:25 PM (3 महीने पहले)

प्रियंका गांधी ने वायनाड में 4 लाख से अधिक वोटों से दर्ज की जीत

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा में चुनावी राजनीति में धमाकेदार डेब्यू किया है. उन्होंने केरल की वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सत्यन मोकेरी को 4 लाख, 10 हजार, 931 वोटों से हराकर लोकसभा के लिए अपना टिकट कटाया है. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास 109939 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहीं. बता दें कि यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था. बाद में राहुल ने रायबरेली सीट से सांसद बने रहने का फैसला किया था.

4:37 PM (3 महीने पहले)

वायनाड में प्रियंका गांधी, नांदेड़ में बीजेपी की जीत तय!

Posted by :- deepak mishra

केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के लिए मतों की गिनती अपने अंतिम चरण में है और नतीजे लगभग स्पष्ट हो गए हैं. वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा रिकॉर्ड 4 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही हैं. वहीं नांदेड़ सीट पर बीजेपी के संतुकराव हंबर्डे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविंद्र वसंतराव चव्हाण से 45 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं और उनकी जीत भी लगभग तय है. बता दें कि वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, क्योंकि उन्होंने रायबरेली से सांसद रहना चुना था. वहीं, नांदेड़ सीट पर कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के असामयकि निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा.

Advertisement
3:42 PM (3 महीने पहले)

नांदेड़ सीट पर बीजेपी, वायनाड में प्रियंका गांधी आगे

Posted by :- deepak mishra

महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के संतुकराव हंबर्डे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रविंद्र वसंतराव चव्हाण से 36 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, केरल की वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सत्यन मोकेरी से 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं.

2:09 PM (3 महीने पहले)

Wayanad Election Results Live: वायनाड में प्रियंका गांधी ने राहुल को पीछे छोड़ा

Posted by :- Kishor

वायनाड़ में प्रियंका गांधी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां राहुल गांधी ने वायनाड़ सीट पर 3,64,422 वोट से चुनाव जीता था. प्रियंका फिलहाल इससे आगे निकल गई है. 2019 में राहुल गांधी ने 4,31,770 वोटों से चुनाव जीता था, ऐसे में देखना होगा कि क्या प्रियंका उस रिकॉर्ड को तोड़ पाती हैं या नहीं.

12:27 PM (3 महीने पहले)

Wayanad Election Results Live: प्रियंका गांधी 3 लाख वोटों से चल रहीं आगे

Posted by :- akshay shrivastava

वायनाड लोकसभा उपचुनाव प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था, जिसमें वह बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरीं और इस चुनाव में प्रियंका अपना परचम लहराते हुए 3 लाख वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मेकरी को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है.

11:07 AM (3 महीने पहले)

Wayanad Election Results Live: वायनाड में प्रियंका गांधी का परचम, 2 लाख वोटों से चल रहीं आगे

Posted by :- akshay shrivastava

वायनाड लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी ने बंपर बढ़त बना ली है. कांग्रेस महासचिव दो लाख वोटों से आगे चल रही हैं. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मोकेरी को काफी पीछे छोड़ दिया है.

10:48 AM (3 महीने पहले)

Wayanad Election Results: प्रियंका गांधी दिल्ली में अपने घर पहुंचीं

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस महासचिव और वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के खान मार्केट इलाके में अपने आवास पर पहुंच गई हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी अपने बेटे के दोस्त और पूर्व सहपाठी की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर गई हुई थीं. बता दें कि प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं.

Advertisement
9:40 AM (3 महीने पहले)

Wayanad Results: प्रियंका गांधी की बढ़त 60 हजार के पार

Posted by :- Kishor

वायनाड सीट से शुरुआती रुझानों में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बढ़त 60 हजार के पार पहुंच गई है.  इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी से हैं. दोनों ही उम्मीदवार प्रियंका से लगातार बड़े अंतर से पिछड़ रहे हैं.

9:16 AM (3 महीने पहले)

Wayanad Election Results Live: प्रियंका गांधी को वायनाड में बंपर बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

वायनाड सीट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बंपर बढ़त बना ली है. प्रियंका गांधी यहां 24 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. रुझानों में प्रियंका गांधी ने बीजेपी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मोकेरी को काफी पीछे छोड़ दिया है.

 

8:24 AM (3 महीने पहले)

Wayanad Election Results: वायनाड में प्रियंका गांधी को शुरुआती बढ़त

Posted by :- akshay shrivastava

केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मतपेटियां खुल गई हैं. शुरुआती रुझानों की बात करें तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 460 वोटों से आगे चल रही हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी से हैं.

7:14 AM (3 महीने पहले)

Wayanad lok sabha Bypoll Result: मतगणना स्थल के आसपास चहल-पहल बढ़ी

Posted by :- akshay shrivastava

केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चहल-पहल बढ़ गई है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ सीपीआई के कार्यकर्ताओं में भी मतगणना को लेकर खासा उत्साह है. बता दें कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और भाजपा की नव्या हरिदास के बीच मुकाबला है. यहां वाम मोर्चा (CPI) से सत्यन मोकेरी ने चुनाव लड़ा है.

 

6:35 AM (3 महीने पहले)

Nanded lok sabha Bypoll: नांदेड़ सीट पर इसलिए हुआ उपचुनाव

Posted by :- akshay shrivastava

वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट की बात करें तो कांग्रेस सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन कारण उपचुनाव हुआ. उनका 26 अगस्त को निधन हो गया था. वसंतराव बलवंत राव चव्हाण ने बीजेपी के प्रतापराव गोविंदराव चिखलिकार को इस साल संपन्न लोकसभा चुनावों में नांदेड़ से 46,9452 मतों से हराया था.

मतगणना के नतीजे यहां देखें Live

 

Advertisement
6:35 AM (3 महीने पहले)

Wayanad lok sabha Bypoll: प्रियंका गांधी को इसलिए बनाया उम्मीदवार

Posted by :- akshay shrivastava

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद वायनाड सीट कांग्रेस के लिए नाक का सवाल भी है. कांग्रेस के लिए यह सीट काफी सुरक्षित मानी जाती है. यहां के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही पार्टी ने इस सीट से प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने का फैसला लिया था.

Advertisement
Advertisement