दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार को विधानसभा चुनाव में अपनी हार और उनकी पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) की लोकप्रियता का मूल्यांकन करने में नाकाम रहने की बात स्वीकारी. शीला से जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप को आंकने में उनसे गलती हुई तो झल्ला उठीं और कहा 'बेवकूफ हैं ना...'.
शीला ने राज्यपाल नजीब जंग को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कांग्रेस को इस चुनाव में एक दर्जन सीट भी हासिल नहीं होती दिख रही है. क्या कांग्रेस आप को लेकर जनता का रुख जानने में नाकाम रही, शीला (75) ने कहा, 'हमने उनका गलत मूल्यांकन कर बेवकूफी की है.'
दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला ने कहा, 'मैं चुनाव परिणाम को स्वीकार करती हूं और जनता के फैसले का सम्मान करती हूं.' दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिलती दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी फिलहाल बराबरी पर है.