scorecardresearch
 

चूक हुई, लेकिन ये चुनाव सबके लिए एक सबक है: रमन सिंह

नरेंद्र मोदी के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह बीजेपी की ऐसी दूसरी शख्सियत हैं जो विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ‘हैट्रिक सीएम क्लब’ में शामिल हो गए हैं. कांटे के मुकाबले में जब बीजेपी का आंकड़ा 49 सीटों पर जाकर स्थिर होने लगा तो सीएम हाउस में मौजूद अधिकारियों की पूरी टीम और खुद रमन सिंह के परिवार-रिश्तेदारों के चेहरे पर सुकून दिखा. जीत के बाद रमन सिंह ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. पेश है उसके अंश:

Advertisement
X
रमन सिंह
रमन सिंह

नरेंद्र मोदी के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह बीजेपी की ऐसी दूसरी शख्सियत हैं जो विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ‘हैट्रिक सीएम क्लब’ में शामिल हो गए हैं. कांटे के मुकाबले में जब बीजेपी का आंकड़ा 49 सीटों पर जाकर स्थिर होने लगा तो सीएम हाउस में मौजूद अधिकारियों की पूरी टीम और खुद रमन सिंह के परिवार-रिश्तेदारों के चेहरे पर सुकून दिखा. जीत के बाद रमन सिंह ने इंडिया टुडे से खास बातचीत की. पेश है उसके अंश:

Advertisement

सवाल- जीत की हैट्रिक हुई है, लेकिन कांटे के मुकाबले में मिली इस जीत में किस चेहरे ने रखी लाज, डा. रमन या नरेंद्र मोदी?
मोदी जी का असर छत्तीसगढ़ में पड़ा है. लेकिन इसके साथ सरकार की योजनाओं का भी एक असर आम जनता पर रहा है.

सवाल- काफी ऊहापोह वाला दिन रहा नतीजों को लेकर, कैसे आज का दिन बाकी दिनों से अलग रहा?
बिलकुल 20-20 का जो खेल होता है, आखिरी ओवर-आखिरी बॉल तक जो उतार-चढ़ाव होता रहा. लेकिन मुझे मालूम था कि नतीजा अच्छा आएगा. कुल मिलाकर 49 सीट पर स्थिर हो गया. पूरे देश में छत्तीसगढ़ को लेकर जिज्ञासा थी.

सवाल- यह हैट्रिक डा. रमन सिंह के लिए निजी तौर पर कितना मायने रखती है?
निजी तौर पर कहें या पार्टी के नाते या फिर देश के मौजूदा परिदृश्य के मद्देनजर, तीनों परिस्थिति में तीसरी बार चुनाव जीतना अपने आप में शानदार है और इससे ज्यादा बेहतर अवसर क्या हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री रहते हुए ये अवसर मिला और हम सफल हुए हैं. पूरी टीम सफल हुई.

Advertisement

सवाल- चुनाव में ये देखा गया कि आप लोगों ने नरेंद्र मोदी की सभाएं बढ़ाकर दोगुनी की, क्या कोई अंदेशा था?
फेज वन में हम कहीं न कहीं थोड़े पीछे हो रहे थे. सो हमने फेज-2 में फोकस किया. मैंने खुद अपने कार्यक्रम दोगुने किए. तीन से पांच, पांच से आठ-आठ से दस किया. मोदी और बाकी नेताओं का भी दौरा बढ़ाया. फेज-टू में हमने पूरी ताकत झौंकी और उसका नतीजा भी अच्छा निकला.

सवाल- तीसरे टर्म में आपकी सरकार की प्राथमिकताएं क्या होगी?
जिस आधार पर और जिन कामों को लेकर जनता ने अवसर दिया, उसका और बेहतर क्रियान्वयन करना. हमने पीडीएस को बेहतर किया, कोर पीडीएस में आ गए. महिलाओं के नाम से कार्ड. इस सिस्टम को मजबूत करना ताकि आखिरी व्यक्ति तक कोई शिकायत न हो. खरीद प्रक्रिया बेहतर किया, बोनस का जो वादा किया वो पूरा करेंगे. युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा अवसर मिले, उसके लिए हमने जो 27 जिलों में कार्य योजना बनाई है, टैबलेट, लैपटॉप. जो उम्मीदें है उसे पूरा करने का अवसर रहेगा.

सवाल- आदिवासी क्षेत्र अब भी विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह कनेक्ट नहीं हो पाए हैं, क्या आप मानते हैं कि चुनाव पर उसका असर पड़ा है?
आदिवासी विकास की मुख्यधारा से जुड़े हैं. उनका बड़ा सहयोग मिला है इस चुनाव में भी. चाहे कोरिया, जशपुर की पूरी सीट हम जीतकर आए हैं.

Advertisement

सवाल- लेकिन बस्तर-सरगुजा और खुद राजनंदगांव जो आपका जिला है, उसमें पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब है?
कुछ उम्मीदवारों के मामले में लोगों ने रिएक्ट तो किया है. समीक्षा करेंगे.

सवाल- कहा जा रहा है कि आदिवासी जनसंख्या ग्रोथ रेट में भारी गिरावट आई है. यह समाज कांबिंग ऑपरेशन और नक्सलियों के बीच के दो पाटों पिस रहे हैं, आपको नहीं लगता कि ये लोग सरकार से नाराज हैं?
आदिवासियों का जबरदस्त समर्थन मिला है पूरे छत्तीसगढ़ में, बस्तर की कुछ सीटों को छोड़कर.

सवाल- चुनाव में आपके लिए सबसे कठिन दौर क्या रहा?
नतीजों में जब उतार-चढ़ाव हो रहा था तब बेहद कठिन लग ही रहा था. कभी कांग्रेस की 49 सीटें तो हमारी 38 हो गई.

सवाल- चुनाव प्रचार के दौरान कभी लगा कि इस बार थोड़ी मुश्किल है?
प्रचार के समय कहीं कोई दिक्कत नहीं थी. काफी सघन अभियान किया. 102 स्थानों पर मैं गया, 75 विधानसभाएं कवर की. विकास यात्रा की थी.

सवाल- आपको लगता है कि अगर और मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए होते तो नतीजे बेहतर हो सकते थे?
चुनाव बाद तो ऐसा लोग कह सकते हैं.

सवाल- लेकिन पहले 20-22 विधायकों के टिकट कटने की बात थी, लेकिन आपने सिर्फ 13 टिकट काटे.
13 विधायक बदलने का फायदा तो मिला है.

Advertisement

सवाल- भ्रष्टाचार एक मुद्दा रहा. मंत्रियों-विधायकों के खिलाफ नाराजगी थी, लेकिन बतौर कैप्टन आपकी लोकप्रियता बढ़ती रही, क्या लगता है कि जो पांच मंत्री हार गए, स्पीकर हार गए. कैप्टन तो मजबूत रहा और खिलाड़ी पीछे रह गए. जिम्मेदारी किसकी? क्या कैप्टन में कहीं कमजोरी रह गई या खिलाड़ी खुद जिम्मेदार हैं?
ठीक बात है, कहीं-कहीं हमारी चूक हुई है और कुछ लोग चुनाव में पीछे रह गए है. यह सबके लिए सबक है कि जनता का विश्वास और जनता के बीच हमारा सतत संपर्क बना रहे. ये चुनाव बहुत सारे सबक भी देता है सभी के लिए.

सवाल- कांग्रेस की हार की बड़ी वजह आपकी नजर में क्या है, अंदरूनी गुटबाजी या कुछ और वजह?
देखिए कांग्रेस संगठित रूप से जितनी शक्ति लगा सकती थी, लगायी. राहुल गांधी तो खुद इस चुनाव में लड़ते रहे. हर 90 विधानसभा सीट में अपनी पर्सनल टीम भेजी. लगातार तीन महीने लगे रहे, उन्हें लगता था कि ये चुनाव जीत जाएंगे. ये सारी मेहनत और ताकत लगाने के बाद भी हार गए. हारने का मतलब है जनता ने कांग्रेस को चाहे स्थानीय स्तर पर हो और दिल्ली में जो वातावरण बना उसका भी असर हुआ छत्तीसगढ़ में.

सवाल- मैदानी इलाकों में बीजेपी की जीत हुई है, क्या वजह है कि बाकी क्षेत्र कट से गए?
हर चुनाव में थोड़ा सा फर्क तो आता है. जहां पूरे के पूरे विधायक जीतकर आते हैं वहां थोड़ा सा उस क्षेत्र में मुश्किल रहती है. इस बार हमको फायदा मिला, जहां पहले कांग्रेस के विधायक ज्यादा थे. उन्हें ये नुकसान हुआ और हमारा ये फायदा रहा.

Advertisement

सवाल- जिस तरह कांटे का मुकबला हुआ, आपको लगता है कि तीसरी पारी में संगठन और सरकार के स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल की जरूरत है, ताकि जनता में विश्वास कायम हो?
नई टीम हमारी बेहतर होगी और अच्छी टीम बनाएंगे. संगठन की जवाबदेही मेरे पास तो नहीं है, लेकिन सरकार में हम ऐसे लोगों को लाएंगे जो जनता के बीच ज्यादा बेहतर तरीके से पहुंचें. नए खून के आने से इसमें फर्क जरूर पड़ेगा.

सवाल- कहा जा रहा है कि अधिकारी वर्ग में भी नाराजगी है सरकार के खिलाफ?
अधिकारी वर्ग की तो ड्यूटी है काम का क्रियान्वयन करना. उनका कर्तव्य है कि काम को बेहतर तरीके से करें. उनके नाराज होने या न होने से क्या फर्क पड़ता है.

सवाल- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि जहां कांग्रेस-बीजेपी के अलावा तीसरा बेहतर विकल्प है, लोग उसे चुन रहे हैं. आपको लगता है कि लोग तीसरे विकल्प को चुन रहे हैं और जहां नहीं है वहां बीजेपी को चुन रहे हैं?
दिल्ली का चुनाव एक सीमित क्षेत्र का है. 70 क्षेत्रों में. देश में चुनाव होगा तो स्पष्ट है और लोग मन बना चुके हैं क्योंकि चार राज्यों में जनता ने बता दिया है कि बीजेपी ही विकल्प है. एनडीए की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, अब जनता ने मन बना लिया है.

Advertisement

सवाल- अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की जीत को आप किस तरह देखते हैं?
ठीक है, दिल्ली में एक वातावरण बनाने में सफलता पायी है. अण्णा का इतना असर तो रहेगा ही.

सवाल- लोकसभा चुनाव को लेकर अब आपकी क्या रणनीति होगी?
पिछली बार 10 जीते थे, इस बार 11 में 11 सीटें जीतकर देंगे.

सवाल- लेकिन आपके खुद के जिले राजनंदगांव में आपकी स्थिति कमजोर रही है.
लोकसभा और विधानसभा में फर्क रहता है. विधानसभा में प्रत्याशियों को लेकर कुछ थोड़ी-बहुत दुख और तकलीफ होती है. लोकसभा में राष्ट्रीय मुद्दे होंगे और इस बार उन सभी क्षेत्रों में सफल होंगे.

सवाल- अगर लोकसभा में बीजेपी की सीटें कम रह जाती हैं और मोदी के नाम पर सहमति नहीं बनती तो क्या डा. रमन विकल्प हो सकते हैं?
मैं नहीं समझता कि वैसी परिस्थिति बनेगी. बीजेपी अच्छे बहुमत के साथ जीतेगी और कहीं विकल्प ढूंढने की जरूरत देश को नहीं पड़ेगी.

सवाल- अगर विकल्प की बात होती है और आपके नाम पर विचार होता है तो क्या आप तैयार हैं?
मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कोई विषय होगा.

Advertisement
Advertisement