scorecardresearch
 

केजरीवाल नहीं समझे, तो गोली मार दी जाएगी: हिंदू महासभा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खि‍लाफ चुनाव लड़ने वाले हिंदू महासभा के स्वामी ओमजी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूट्यूब पर जारी इस इंटरव्यू में स्वामी दावा कर रहे हैं कि अगर केजरीवाल नहीं समझे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी.

Advertisement
X
Swami OMji
Swami OMji

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खि‍लाफ चुनाव लड़ने वाले हिंदू महासभा के स्वामी ओमजी का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यूट्यूब पर जारी इस इंटरव्यू में स्वामी दावा कर रहे हैं कि अगर केजरीवाल नहीं समझे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी.

Advertisement

इंटरव्यू में स्वामी कहते हैं, 'मैं परशुराम का वंशज हूं. कोई घंटी बजाने वाला साधू नहीं हूं. देशद्रोहियों को मैं गोली मारता हूं. हमने महात्मा गांधी को गोली मारी थी. हिंदू महासभा हमारी पार्टी है, नाथूराम गोडसे हमारी पार्टी के थे और क्योंकि महात्मा गांधी ने देश के टुकड़े किए इसलिए महात्मा गांधी को भी हमने गोली मार दी. आने वाले समय में जो भी देश के खिलाफ काम करेगा उसको पहले प्यार से समझाएंगे जैसे केजरीवाल को समझा रहे हैं. नहीं समझेंगे तो उसको भी गोली मारेंगे.'

दिलचस्प यह है कि स्वामी ओमजी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी बताते हैं. चुनाव लड़ने के पीछे वोट काटने की राजनीति को कारण बताते हुए वह कहते हैं, 'हम विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं ताकि अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के वोट काटकर बीजेपी की नूपुर शर्मा को जितवा सकें.' उन्हें आसाराम के समर्थक और हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं समेत करीब 18 लाख लोगों का समर्थन प्राप्त है.

Advertisement

वीडियो में बीजेपी की टोपी लगाए दिख रहे ओमजी भगवा दल को अपनी पार्टी बता रहे हैं. वह दावा करते हैं कि 2004 से 2014 तक उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम किया. पीएम मोदी के साथ अपनी करीबियां बताने वाली एक घटना का वर्णन करते हुए वह कहते हैं, 'जब गोवा में बीजेपी का महाधिवेशन चल रहा था, तब मोदी ने उन्हें फोन किया और कहा कि आडवाणी जी हमको प्रचार समिति का अध्यक्ष नहीं बनने दे रहे हैं, आप कुछ कीजिए. तब उन्होंने मोदी से कहा कि एक घंटे बाद आप कोई भी न्यूज चैनल देख लेना.'

देखें, स्वामी ओमजी का विवादित इंटरव्यू-

Advertisement
Advertisement