चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणवीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

दिल्‍ली में सरकार हम बनाएंगे: लालू

लालू प्रसाद ने चुनावी सभा में कहा कि दिल्‍ली में वही सरकार बनेगी, जिसे उनका समर्थन प्राप्‍त होगा. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने चुनावी सभा में कहा कि दिल्‍ली में वही सरकार बनेगी, जिसे उनका समर्थन प्राप्‍त होगा.

उत्तर प्रदेश के सैफई में मुलायम सिंह यादव व रामविलास पासवान की उपस्थिति में लालू प्रसाद ने दावा किया कि चुनाव के बाद राजग का देश से सफाया हो जाएगा. आडवाणी पर चुटकी लेते हुए उन्‍होंने कहा कि उनकी कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग नहीं है.

लालू प्रसाद ने कहा कि पोटा को उन्‍होंने सोटा मारकर भगा दिया है. गौरतलब है कि लालू, मुलायम व पासवान की पार्टियां चुनाव में एकजुट हैं.

Advertisement
Advertisement