scorecardresearch
 

प. बंगाल: TMC और CPM समर्थकों में हिंसक झड़प, 14 घायल

चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें भी आ रही हैं. प्रदेश की बशीरहत लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान टीएमसी और सीपीएम समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
West Bengal Loksabha Elections
West Bengal Loksabha Elections

चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें भी आ रही हैं. प्रदेश की बशीरहत लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान टीएमसी और सीपीएम समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 14 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि टीएमसी समर्थकों ने सीपीएम कार्यकर्ताओं पर हमला किया. हमले के दौरान गोलियां चलाई गई और देसी बम का भी इस्तेमाल किया गया. घायलों को हरोआ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं एक और घटना में दक्षिण परगना जिले की जॉयनगर सीट पर सीपीएम की पोलिंग एजेंट पर ब्लेड से हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर है.

सीपीएम कार्यकर्ताओं का दावा है कि पोलिंग एजेंट निशिकांत मंडल बूथ नंबर 128, रायबलगानी पर बैठे थे, इसी दौरान उन पर हमला हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनसे वहां से चले जाने को कहा. जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उन पर हमला कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement