चुचुरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और सांसद अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी पर हमला हुआ है. लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी के गुंडों पर हमला करने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रत्याशी लॉकेट पर जीपी प्रधान और बिद्युत विश्वास की अगुवाई में कोडालिया नंबर 2 में टीएमसी के गुंडों ने हमला कर दिया. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि घृणा, हिंसा और उत्पीड़न का 'खेला' जल्द ही खत्म हो जाएगा. हार के डर से परेशान महिलाओं का यह 'डराना' का खेल शुरू हो गया है.
बंगाल और असम में पहले चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है.
Poll ends for the first phase of #WestBengalAssemblyElection2021; visuals from a polling booth in Contai pic.twitter.com/H0g3B1Sesh
— ANI (@ANI) March 27, 2021
बंगाल में पहले चरण के लिए 30 विधानसभा सीटों पर आज शनिवार को मतदान खत्म हो गया. शाम 6.47 बजे तक बंगाल में 79.79 फीसदी लोगों ने वोट डाले. जबकि असम में 47 सीटों के लिए 72.30% वोटिंग हुई. अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है.
असम में पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. शाम 6 बजे तक राज्य की 47 सीटों के लिए आज 72.16% मतदान हुआ है. जबकि शाम 4 बजे तक बंगाल में पहले चरण के चुनाव में 79.27% वोटिंग हुई.
ममता बनर्जी की ओर से बीजेपी नेता को कॉल किए जाने की सनसनीखेज खबर आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है, अब इस मुद्दे पर बीजेपी के शिषिर बाजोरिया ने कहा कि ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि ममता को एहसास हो गया है कि टीएमसी चुनाव हार रही है. उन्होंने कहा, "अब मैंने जो ऑडियोटेप सुना है, उसमें राज्य की सीएम भाजपा (नंदीग्राम) के जिला उपाध्यक्ष से मदद मांग रही हैं और उनसे टीएमसी में लौटने का अनुरोध कर रही हैं. इससे पता चलता है कि टीएमसी चुनाव हार रही है."
बंगाल में पहले चरण के चुनाव में शाम 4 बजे तक 79.27% मतदाताओं ने तो असम में 72.06% वोटिंग हो चुके थे. चुनाव आयोग के ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 79.27 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है जबकि असम में अब तक 72.06 प्रतिशत मतदान हुआ है.
ममता बनर्जी के बीजेपी नेता प्रलय पाल को फोन करने से उठे विवाद के बीच बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा कि ममता अब दिवालिया हो गई हैं और वह मेरे कार्यकर्ताओं को फोन क्यों कर रही हैं.
नंदीग्राम में बीजेपी नेता प्रलय पाल ने आज शनिवार को एक सनसनीखेज दावा किया कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें खुद फोन किया था और उन्हें नंदीग्राम सीट से उन्हें जीताने में मदद करने को कहा था, जो अपने ही पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं. जब उनके दावे के बारे में पूछा गया, तो प्रलय पाल ने आजतक से कहा, 'ममता बनर्जी नंदीग्राम से उम्मीदवार बन गई हैं, लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं. हम देश के लिए मरने के लिए तैयार हैं. हमारा बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के परिवार के साथ लंबे समय से संबंध है. अधिकारी परिवार असहाय लोगों के लिए खड़ा रहता हैं. मैं शुभेंदु के लिए जान देने को तैयार हूं.
बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के सालबोनी में एक मतदान केंद्र पर सीपीआईएम और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. दोनों पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता घायल हुए हैं.
पश्चिम मिदनापुर जिले के मोहनपुर में एक मतदान केंद्र पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई जिसे खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. सुरक्षा बलों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी.
बंगाल की तरह असम में भी आज पहले चरण के तहत मतदान हो रहे हैं और 3 बजे तक यहां पर 62.17 फीसदी मतदान हो चुका है.
बंगाल में 3 बजे तक 70.17 प्रतिशत मतदान हुआ है. क्षेत्रवार आधार पर बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान पूर्वी मिदनापुर में हुआ है.
पूर्वी मिदनापुर में 72.38 फीसदी
पश्चिम मिदनापुर 68.76 फीसदी
झारग्राम में 72.10 फीसदी
पुरुलिया में 69.24 फीसदी
बाकुरा में 68.03 फीसदी (3 बजे तक)
टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने आज हावड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मनोज तिवारी को टिकट दिया है ताकि वह उन्हें आउट कर सकें. उन्होंने अपने भाषण में नाम लिए बगैर बैशाली डालमिया पर निशाना साधा और कहा कि वह गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि वह उनके पिता का सम्मान करती हैं और इसलिए यह सोचकर उन्हें राजनीति में लाना चाहती हैं कि एक अलग क्षेत्र का आदमी अच्छा काम करेगा.
बंगाल में पहले चरण के मतदान के अगले दिन कल रविवार को राज्य में कई चुनावी रैलियां होने वाली हैं. ममता बनर्जी रविवार को नंदीग्राम में होंगी.
पहले चरण के मतदान के बीच 8 सांसदों के तृणमूल कांग्रेस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात की. उन्होंने आयोग से विधानसभा क्षेत्र में कहीं से भी मतदान एजेंटों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना को वापस लेने की मांग की. पहले केवल बूथ क्षेत्रों के निवासियों के लिए था.
बंगाल में पहले चरण के लिए भारी मतदान होता दिख रहा है. 3 बजे तक 70.17 फीसदी मतदान हो चुका था.
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गपुर से बांग्लादेश दौरे पर गए पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में जारी वोटिंग के बीच उनका बांग्लादेश जाकर वहां से बंगाल को लेकर बोलना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी पर हुए हमले के बाद बीजेपी नेताओं का डेलिगेशन कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में चुनाव आयोग से मुलाकात की. बीजेपी नेताओं ने इस चुनाव को पिछले छह साल में सबसे कम धांधली और हिंसक घटनाओं वाला चुनाव बताया. बीजेपी नेताओं ने दूसरे चरण की वोटिंग में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. दूसरी तरफ, बीजेपी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने कहा कि पहले चरण के मतदान को लेकर उत्साहजनक रिपोर्ट्स मिल रही हैं. लोग दृढ़ संकल्प के साथ वोट डालने बूथ पर पहुंच रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि झारग्राम, रामनगर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को डराने का प्रयास भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यह अगले सात चरणों के लिए मोरल बढ़ाने वाला है.
बंगाल बीजेपी ने तस्वीर ट्वीट किया है और लिखा है कि खेला शेष.
খেলা শেষ! pic.twitter.com/KQ5zw9nSEq
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) March 27, 2021
गृह मंत्री अमित शाह 30 मार्च को नंदीग्राम में रोड शो करने वाले हैं. इसपर टीएमसी ने तंज किया है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर शाह के रोड शो को लेकर तंज किया है.
The @MamataOfficial campaign in Nandigram just got another boost. We hear that a member of the Tourist Gang (part time HM) will be doing a roadshow there on March 30. #KhelaHobe Bring it on 😇 @AITCofficial
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 27, 2021
टीएमसी ने सीआरपीएफ पर कई इलाकों में मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहने का आरोप लगाया है.
BJP is pumping huge money in West Bengal to capture power by hook or by crook as part of its politics without principles. People of West Bengal will give them befitting reply by keeping them away from power.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 27, 2021
बंगाल में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. बंगाल में 1.45 बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े होकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
टीएमसी ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 16 के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से खाने की टिफिन बांटे जाने का आरोप लगाया है. टीएमसी की ओर से बांकुड़ा जिले के चट्टना विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के पोलिंग एजेंट को बूथ में प्रवेश नहीं करने देने का भी आरोप लगाया है.
टीएमसी ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि कांथी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कई मतदाताओं ने शिकायत की है कि वे टीएमसी को वोट कर रहे और वीवीपैट दिखा रहा कि ये बीजेपी को जा रहा है. टीएमसी ने चुनाव आयोग से इसे देखने की अपील की है. टीएमसी ने पूर्वी मेदिनीपुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 205 और 205 ए पर टीएमसी के वोटर्स को धमकाने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने मेदिनीपुर के बूथ नंबर 108 पर उम्मीदवारों के लिए डमी स्क्रॉल की अनुमति नहीं दिए जाने का आरोप लगाया. टीएमसी के नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर भी अलग-अलग जगह गड़बड़ी की शिकायत की है.
बंगाल में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. दोपहर 1.18 बजे तक ही बंगाल में 51.53 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. असम में 1.18 बजे तक ही 43.88 फीसदी मतदान हुआ है.
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बूथ नंबर 214, 218 और 219 पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन डेस्क को तोड़ दिया. वहीं मौजूद एक युवती के घायल होने का दावा भी टीएमसी की ओर से किया गया है.
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गारबेटा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 80, 81 पर बीजेपी के करीब 20 कार्यकर्ता पोलिंग बूथ के अंदर घुसे हैं. मतदाताओं को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. टीएमसी ने साथ ही सुरक्षाबलों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि बांकुड़ा में सुरक्षाबलों की ओर से बीजेपी के समर्थन का विरोध करने वालों को पीटा जा रहा है.
बीजेपी के सांसद सौमित्र खान ने बांकुड़ा में मतदान किया. वहीं, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कांथी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. दूसरी तरफ टीएमसी की सांसद मेदिनीपुर की दो तस्वीरें पोस्ट कर बीजेपी पर तंज किया है.
Two frames, one picture that shows the ground reality in West Bengal. There, that’s the tweet!#VoteForTMC pic.twitter.com/lECozbCQIH
— Nusrat Jahan Ruhi (@nusratchirps) March 27, 2021
ममता सरकार की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉक्टर शशि पांजा ने बीजेपी पर वोटरों को डराने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पोलिंग स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर डंडे और धारदार हथियार का उपयोग कर बीजेपी के कार्यकर्ता वोटरों को डरा रहे हैं. चुनाव आयोग और केंद्रीय सुरक्षाबल कहां हैं जो वोटरों को सुरक्षा देने आए थे.
नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के करीबी प्रलय पॉल ने आरोप लगाया है कि सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें फोन किया और टीएमसी का सहयोग करने के लिए कहा. बीजेपी ने इससे जुड़ा ऑडियो भी जारी किया है जिसमें सीएम ममता नकी आवाज होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, टीएमसी ने कहा है कि इसमें ममता की आवाज होने की पुष्टि नहीं हुई है. इसे लेकर बीजेपी के अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर हमला बोला है. अमित मालवीय ने कहा है कि निश्चित रूप से ममता नंदीग्राम और टीएमसी बंगाल हार रही है. बीजेपी की ओर से ममता पर यह हमला तब बोला गया है, जब पहले चरण के लिए 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह 30 मार्च को नंदीग्राम में दीदी को घेरने के लिए रोड शो करने वाले हैं.
हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर कांथी में हमला हुआ है. हमले के समय सौमेंदु कार में नहीं थे. कार चालक को चोट आई है. हमले का आरोप टीएमसी पर लग रहा है. इस घटना को लेकर सौमेंदु के भाई दिब्येंदु अधिकारी ने टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष रामगोविंद दास पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि इसकी शिकायत पुलिस ऑब्जर्वर से कर दी है. वहीं, सौमेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि तीन मतदान केंद्रों पर रामगोविंद दास और उनकी पत्नी की देखरेख में धांधली हो रही थी. हमारे वहां पहुंचने से इन्हें समस्या होने लगी इसलिए हमारी गाड़ी पर हमला किया गया. इससे पहले पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गारघेटा विधानसभा क्षेत्र से सीपीएम उम्मीदवार सुशांत घोष पर भी हमले की घटना हुई. वोटिंग की शुरुआत होने से पहले पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सतसतमल में हुई फायरिंग की घटना में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.
बंगाल के मतादाताओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 11.40 बजे तक बंगाल में 36 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान के आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो असम 25.88 फीसदी वोटिंग के साथ बंगाल की तुलना में काफी पीछे है.
टीएमसी ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी मेदिनीपुर जिले की मेदिनीपुर विधानसभा सीट के 178 नंबर बूथ और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दक्षिण कांथी विधानसभा सीट के 128 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान वोटरों को धमका रहे और वोट नहीं डालने दे रहे हैं. टीएमसी ने पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 122 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से लोगों को ईवीएम का पहला बटन दबाने के लिए कहा जा रहा है. पहले नंबर पर बीजेपी का चुनाव चिह्न है. वहीं, दंतन विधानसभा क्षेत्र के 14 नंबर बूथ पर बीजेपी एजेंट के अन्य मतदाताओं के आईडी लेकर वोट करने का आरोप टीएमसी ने लगाया है. पश्चिम मेदिनीपुर के गारबेटा विधानसभा के बूथ संख्या 60 पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन में नहीं जाने देने का आरोप लगाते हुए टीएमसी की ओर से कहा गया है कि मेदिनीपुर के बूथ संख्या 204 पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर बीजेपी के कार्यकर्ता मुश्किलें उत्पन्न कर रहे हैं और वोटरों को दौड़ा ले रहे. टीएमसी का आरोप है कि पूर्वी मेदिनीपुर के भागबनपुर विधानसभा क्षेत्र के 205 नंबर बूथ पर मतदाताओं से जबरन बीजेपी के पक्ष में मतदान कराया जा रहा है.
टीएमसी ने बीजेपी पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं. टीएमसी का आरोप है कि पुरुलिया जिले के काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 56 और पूर्वी मेदिनीपुर के दक्षिण कांथी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 171 पर लोग हमारे चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबा रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह बीजेपी को जा रहा. पार्टी ने पश्चिम मेदिनीपुर के गारबेटा विधानसभा क्षेत्र के 57 नंबर बूथ पर बीजेपी की ओर से बूथ कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि गारबेटा विधानसभा क्षेत्र के ही बूथ संख्या 216 को भी कैप्चर करने की कोशिश बीजेपी के नेताओं की ओर से की जा रही है.
बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच टीएमसी और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. टीएमसी नेताओं का एक डेलिगेशन 12 बजे बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेगा, वहीं बीजेपी नेताओं का दल भी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में उनसे मिलने जाएगा. बीजेपी नेताओं का डेलिगेशन बंगाल के सीईओ से 2 बजे मुलाकात करेगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम और बंगाल के लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान की अपील की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि लोकतंत्र मजबूत करने के लिए बांटने वाली ताकतों के खिलाफ अपना वोट जरूर डालें. वहीं, प्रियंका गांधी ने भी वोटिंग की अपील करते हुए कहा है कि आज असम में प्रथम चरण का मतदान है. असम के लोगों, विशेषकर युवाओं और मेरी बहनों से अपील करती हूं कि आज मतदान स्थल पर जाकर भारी संख्या में वोट करें. असम की उन्नति और प्रगति के लिए, सुनहरे भविष्य के लिए वोट करें. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी असम के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी लोगों से घर से बाहर निकलने और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने की अपील की है. गौरव गोगोई ने भी लोगों से घर के बाहर निकलने और अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की और कांग्रेस की जीत का दावा किया. गौरव गोगोई ने कहा कि निश्चित रूप से लोगों के दिमाग में सीएए और एनआरसी भी होंगे और लोग अपने वोट डालेंगे.
मेदिनीपुर से टीएमसी की उम्मीदवार जून मलैया ने आरोप लगाया है कि उन्हें बूथ संख्या 107 पर अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. मलैया ने जिलाधिकारी को फोन कर कहा कि अन्य बूथ में अंदर जाने की इजाजत दी गई तो यहां क्यों नहीं. जून मलैया ने आजतक से बात करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी उम्मीदवार शमित दास कार्यकर्ताओं के साथ बूथ नंबर 285 और 286 पर अंदर तक गए.
बंगाल में वोटिंग परसेंटेज अचानक कम हो जाने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. पार्टी की ओर से आयोग को मेल कर इसे देखने की अपील की गई है. टीएमसी की ओर से शिकायत में कहा गया है कि कांठी उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 9.13 बजे वोटिंग प्रतिशत 18.47 और 18.95 फीसदी था. चार मिनट के बाद 9.21 बजे वोटर टर्नआउट कम होकर 10.60 और 9.40 फीसदी हो गया. वहीं, आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में 10 सांसदों का दल चुनाव आयोग के अधिकारियों से कोलकाता में मुलाकात करेगा.
मेदिनीपुर से टीएमसी कैंडिडेट जून मलैया बूथ-बूथ जाकर वोटिंग के संबंध में जानकारी ले रही हैं. जून मलैया को टीएमसी ने अपना उम्मीदवार बनाया था.
असम में सुबह 9 बजे तक 8.84 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि बंगाल में भी 7.72 फीसदी मतदान हुआ है. पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
पश्चिम बंगाल में जारी मतदान के बीच पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता का शव मिला है. बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान 35 साल के मंगल सोरेन के रूप में हुई है. वह केशियारी के बेगमपुर इलाके का निवासी बताया जाता है.
नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हल्दिया के एडिशनल एसपी पार्थ घोष, हल्दिया एसडीपीओ बारुनबैद्य और नंदीग्राम के कुछ पुलिस अधिकारियों पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की मदद करने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने आयोग से इन्हें सस्पेंड करने की मांग की है.
टीएमसी ने झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बीजेपी पर वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने झारग्राम के बूथ नंबर 218 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से ईवीएम खराब कर समस्या उत्पन्न करने और पश्चिम मेदिनीपुर के गारबेटा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 167 पर वोटरों को अंदर न जाने देने का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि चुनाव अधिकारी भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने बूथ संख्या 149 पर मतदाताओं को प्रभावित करने और वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कुछ जगह ईवीएम खराब है. ऐसा हर चुनाव में होता है.
Voters being influenced & stopped from voting at booth number 149. Overall polling being held peacefully. EVMs malfunctioning at some locations, it happens in all polls, EC is looking into it: Soumendu Adhikari, BJP leader & brother of Suvendu Adhikari#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/zr4zyZbFiZ
— ANI (@ANI) March 27, 2021
वेस्ट मिदनापुर से बीजेपी के उम्मीदवार समित दास ने आरोप लगाया है कि ग्रामीण इलाकों में कुछ जगह टीएमसी के लोग अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बूथ नंबर 266 और 267 पर 7 से 8 की संख्या में प्रवेश कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की.
Voting underway smoothly in Midnapore town. But, at some places in rural areas, TMC workers are trying to create a disturbance. At booth no. 266 & 267, 7-8 TMC workers entered the booth to influence the voters. We've complained to EC: BJP candidate from West Midnapore, Samit Das pic.twitter.com/nVZUn4TPnP
— ANI (@ANI) March 27, 2021
पश्चिम मिदनापुर से बीजेपी के उम्मीदवार समित दास ने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया.
BJP candidate from West Midnapore, Samit Das casts his vote at a polling booth there in the first phase of #WestBengalElections2021. pic.twitter.com/u4rZxw5a5a
— ANI (@ANI) March 27, 2021
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि घर से बाहर निकल अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें. भारी संख्या में मतदान करें.
बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग के दिन भी बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष की दिनचर्या आम दिनों की ही तरह नजर आई. दिलीप घोष सुबह पूजा पाठ करने के बाद अपनी दिनचर्या के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान पहुंचे और बैठकर पेपर पढ़ा. फिर पान खाया. वे पान खाकर अपना आगे का कार्यक्रम बनाते हैं.
बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है. गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से बंगाल के गौरव को फिर से स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करने की अपील की है. अमित शाह ने कहा है कि आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पना के बंगाल की रचना को साकार करेगा.
दक्षिण कांठी विधानसभा क्षेत्र के प्रभात कुमार कॉलेज बूथ पर 83 साल के वोटर श्रीपति ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. श्रीपति से पहले सुबह-सुबह ही 90 साल की दीपिका काला ने भी लोकतंत्र के महायज्ञ में भागीदारी की. 83 साल के श्रीपति और 90 साल की दीपिका 18 साल की उम्र से मतदान करते आ रहे हैं और कभी ऐसा नहीं हुआ जब इन्होंने वोट न किया हो.
बंगाल में पहले चरण की सीटों के लिए जारी मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन हो रहा है. लोग मास्क लगाकर वोट देने पहुंच रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसबार कड़ी सुरक्षा में शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की करीब 730 कंपनियां तैनात की हैं. प्रत्येक कंपनी में 100 जवान हैं. इनके साथ ही बंगाल पुलिस के भी 22 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.
बंगाल चुनाव के पहले चरण में जिन 30 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहां 191 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं. इन 30 में अधिकतर सीटें नक्सल बेल्ट जंगल महल रीजन में हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बांग्लादेश में हैं. वह दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के लिए 26 मार्च को पड़ोसी मुल्क पहुंचे. उन्होंने वहां से ट्वीट कर लोगों से भारी से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने बंगाल और असम के लोगों से वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है.
असम के डिब्रूगढ़ में वोटिंग के लिए सुबह से ही लोग कतार में लगते नजर आ रहे हैं. असम में पहले चरण में विधानसभा की 47 सीटों पर मतदान होना है. यहां सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक वोटिंग होगी.
असम में 3 चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा. इन दोनों राज्यों समेत अन्य पांच राज्यों में 2 मई को रिजल्ट आएंगे.
असम में आज 47 सीटों पर पहले चरण के वोटिंग होगी. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं, जिनमें से 47 सीटों पर पहले चरण का मतदान होना है. ये सीटें ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे के 12 जिलों में हैं.
बंगाल में पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगा. वहीं, असम में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है.
पश्चिम बंगाल की बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर आज वोटिंग होनी है. इन 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना सीट पर पहले चरण में आज मतदान होंगे.