scorecardresearch
 
Advertisement

रात 10 बजे तक बंगाल में 80.43% और असम में 77.21 फीसदी मतदान

aajtak.in | कोलकाता | 01 अप्रैल 2021, 11:26 PM IST

Second Phase West Bengal Assam Vidhan Sabha Elections 2021 Updates: बंगाल और असम में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए. पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी तो असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गई.

बंगाल और असम में दूसरे चरण का मतदान (फोटो: PTI) बंगाल और असम में दूसरे चरण का मतदान (फोटो: PTI)

हाइलाइट्स

  • बंगाल में दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान खत्म
  • असम में भी दूसरे चरण में 39 सीटों पर हुई वोटिंग
  • बंगाल की नंदीग्राम सीट पर सभी की निगाहें
  • मुझे नंदीग्राम नहीं लोकतंत्र की चिंताः ममता बनर्जी
10:36 PM (3 वर्ष पहले)

असम में 77 फीसदी वोट

Posted by :- Surendra Verma

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक असम में 77.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तो रात 10.10 बजे तक के अपडेट आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 80.43 फीसदी वोट पड़े.

8:23 PM (3 वर्ष पहले)

घेराव पर चुनाव आयोग को रिपोर्ट

Posted by :- Surendra Verma

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भीड़ द्वारा नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 7 के घेराव करने को लेकर चुनाव आयोग को रिपोर्ट जमा करा दी गई है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में कहा गया है, इस दौरान वोटिंग में किसी तरह का व्यवधान नहीं डाला गया था.

8:17 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में 80 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

दोनों राज्यों में बंपर वोटिंग हुई. रात 8 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार बंगाल में 80.43% जबकि असम में 76.37 फीसदी मतदान हुआ.

8:02 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में ममता जीतेंगीः TMC

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में दूसरे चरण के लिए वोटिंग के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज शाम पीसी की गई जिसमें पार्टी ने कहा कि बीजेपी डर गई है. ममता बनर्जी नंदीग्राम में निश्चित तौर पर जीतेंगी. पार्टी ने कहा कि बाहर से आए लोगों ने हमारे समर्थकों को पीटा. बीजेपी की ओर से डर का माहौल बनाया गया था, लेकिन बड़ी संख्या में लोग बाहर आए और वोट डाले. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से ममता के दूसरी जगह चुनाव लड़ने की बात कहे जाने पर टीएमसी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस तरह का दावा कर रहे हैं जो बेहद चौंकाने वाला है. 

Advertisement
5:53 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में आज जारी दूसरे चरण के मतदान में बड़ी संख्या में लोगों ने वोट किया है. शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी वोटिंग हुई है. नंदीग्राम में 80.79 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं असम में शाम 5 बजे तक 73.03 फीसदी वोटिंग हुई है.

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

ड्रामा कर रहीं ममताः शुभेंदु

Posted by :- Surendra Verma

नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के आरोप पर कहा कि सुबह 7 बजे से शुभेंदु ही है. ममता कहीं नहीं हैं. पब्लिसिटी के लिए ममता ड्रामा कर रही हैं.

5:41 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम नहीं लोकतंत्र की चिंताः ममता बनर्जी 

Posted by :- Surendra Verma

नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने वोटरों को भगा दिया. सुबह से ही वोटरों को रोका गया. हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गई. बीती रात वोटरों को घर पर जाकर धमकाया गया. उन्होंने कहा कि मुझे नंदीग्राम नहीं लोकतंत्र की चिंता है. नंदीग्राम में जनता के आशीर्वाद से जीतूंगी. बंगाल के बाहर के लोगों ने तनाव बढ़ाया. 

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

दीदी की बौखलाहट बढ़ रहीः पीएम मोदी

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल के उलबेरिया में चुनावी रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 2 मई का दिन करीब आ रहा है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. उनका गुस्सा देखकर मैं कभी-कभी सोच में पड़ जाता हूं. जिस बंगाल ने जय हिंद का नारा दिया, वंदे मातरम का उद्घोष किया, उस पवित्र धरती पर दीदी की इतनी संकीर्ण सोच है.

5:07 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में अब तक शांतिपूर्वक चुनावः कैलाश

Posted by :- Surendra Verma

बीजेपी नेता और बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं. अब तक का यह सबसे शांतिपूर्ण चुनाव है. उन्होंने कहा कि ममता के खिलाफ वहां पर माहौल है. ममता समझ रही हैं कि जनता उनके साथ नहीं है. अब जनता का राज होगा. 

Advertisement
4:35 PM (3 वर्ष पहले)

संभावित हार की हताशाः कैलाश विजयवर्गीय

Posted by :- Surendra Verma
4:14 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में अब तक 71 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल में 3.42 बजे तक 71.07% और असम में 63.04 % वोटिंग हो चुकी है.

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगीः ममता

Posted by :- Surendra Verma

नंदीग्राम में वोटिंग के दौरान टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है. नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगी. नंदीग्राम में हमें 90 फीसदी वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री रैली क्यों करते हैं. क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

3 बजे तक बंगाल में 62 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Surendra Verma

बंगाल और असम धीरे-धीरे वोटिंग बढ़ती जा रही है. दोपहर बाद 3 बजे तक बगाल में 61.90 फीसदी और असम में 58.78 फीसदी मतदान हो चुका है.

3:15 PM (3 वर्ष पहले)

मिथुन चक्रवर्ती ने संकराईल विधानसभा में किया चुनावी प्रचार

Posted by :- Mohit Grover

गुरुवार को सांकराइल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रभाकर पंडित के समर्थन में प्रचार करने मिथुन चक्रवर्ती गुरुवार को हावड़ा पहुंचे. मिथुन चक्रवर्ती ने कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रचार किया. इस क्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने हावड़ा में रघुदेवबाटी में चुनाव प्रचार किया. इतना ही नहीं, रैली में मिथुन के डिस्को डांसर गाने पर नाचते हुए रैली को आगे बढ़ाया. 

Advertisement
2:09 PM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में अबतक 60 फीसदी के करीब वोटिंग

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल में अब वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. दोपहर 1.30 बजे तक यहां 58.15 फीसदी वोट डाले गए हैं, जबकि असम में अभी 48.26 फीसदी ही वोट डाले गए हैं.  

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

12 बजे तक असम-बंगाल में कितना मतदान?

Posted by :- Mohit Grover

जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है, बंगाल और असम में वोटिंग की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. बंगाल में दोपहर 12 बजे तक 37.42 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि असम में अभी 27.45 फीसदी वोट डाले गए हैं.

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में सुबह 11 बजे तक 24.37 फीसदी मतदान

Posted by :- Mohit Grover

सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 24.37 फीसदी और असम में कुल 18.40 फीसदी मतदान हुआ है. 

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

लेफ्ट ने लगाया टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप

Posted by :- Mohit Grover
9:48 AM (3 वर्ष पहले)

शुरुआती दो घंटे में हुआ इतना मतदान

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल और असम में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह नौ बजे तक बंगाल में 15.72 फीसदी और असम में 10.51 फीसदी मतदान हुआ है. 

Advertisement
9:15 AM (3 वर्ष पहले)

अभी धीमी है मतदान की रफ्तार

Posted by :- Mohit Grover

बंगाल और असम में जारी मतदान के शुरुआती एक घंटे का आंकड़ा आ गया है. बंगाल में 0.56 फीसदी और असम में 1.00 फीसदी मतदान हुआ है

8:36 AM (3 वर्ष पहले)

BJP उम्मीदवार ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

Posted by :- Mohit Grover

नवापारा में बीजेपी नेता भारती घोष ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है. डेबरा सीट से उम्मीदवार भारती घोष ने टीएमसी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है. 

8:34 AM (3 वर्ष पहले)

TMC का आरोप- पोलिंग एजेंट के साथ हो रही मारपीट

Posted by :- Mohit Grover

 पूरी खबर के लिए क्लिक करें: जंग-ए-नंदीग्राम: TMC का आरोप- पोलिंग एजेंट के साथ हो रही मारपीट, वोट नहीं डालने दे रही BJP

8:08 AM (3 वर्ष पहले)

असम में भी कुछ जगह पर EVM में दिक्कतें

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल के अलावा असम से भी ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें हैं. जागीरोड पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम काम नहीं कर रही हैं, जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया.

7:44 AM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी ने डाला वोट, मेदिनीपुर में TMC ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

Posted by :- Mohit Grover

नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी गुरुवार सुबह ही वोट डालने पहुंचे. पोलिंग बूथ नंबर 76 पर शुभेंदु अधिकारी मोटरसाइकिल से वोट डालने पहुंचे. बीजेपी नेता ने सुबह करीब पौने आठ बजे अपना मतदान किया.

एक तरफ मतदान हो रहा है, तो दूसरी ओर टीएमसी ने आरोप लगाया है कि कई जगहों पर उनके समर्थकों को वोट नहीं डाले दिया जा रहा है.  मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना में टीएमसी का आरोप है कि उनके लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. 
 

Advertisement
7:13 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल और असम में वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील

Posted by :- Mohit Grover

पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. बंगाल की 30 और असम की 39 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. हर किसी की निगाहें नंदीग्राम पर टिकी हैं, जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी में मुकाबला है. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार सुबह ट्वीट कर असम और बंगाल के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.  
 

7:08 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल: बांकुरा में पोलिंग एजेंटों को रोकने का आरोप

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू हो चुका है. पहली खबर बांकुरा से आ रही है. टीएमसी ने बांकुरा के इंडस बूथ नंबर 12 पर CRPF जवानों द्वारा पोलिंग एजेंटों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. 

6:31 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं नंदीग्राम पर चुनाव आयोग सीधे नजर बनाए हुए है. दूसरे चरण में आज बंगाल की 30 विधानसभा सीटों और असम की 39 सीटों पर मतदान होगा. 

6:24 AM (3 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने लगाया मतदाताओं को धमकाने का आरोप

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से गुंडे आए हैं. उन्होंने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं. बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है. वे मतदाताओं को धमका रहे हैं.

6:18 AM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में लागू की गई धारा-144 लागू, सीमाएं सील

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल के चुनावी महासंग्राम में हॉटसीट नंदीग्राम में हालात न बिगड़े, इसके लिए एहतियातन धारा-144 भी लागू की गई है. नंदीग्राम से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है. एक कंपनी में 100 जवान होते हैं यानी, 2 हजार से ज्यादा जवान लगाए गए हैं. 

Advertisement
6:09 AM (3 वर्ष पहले)

असम में 39 सीटों पर सुबह सात बजे से शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Dhirendra Kankar

असम में आज दूसरे चरण की 39 सीटों पर वोटिंग होनी है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार मैदान में हैं. असम में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस ने 5 साल बाद फिर से जीत हासिल करने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो बीजेपी असम गणपरिषद के साथ मैदान में है.

6:09 AM (3 वर्ष पहले)

बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले BJP अध्यक्ष नड्डा का ममता पर हमला

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है कि चुनावी रणनीति में अपने वैचारिक पृष्ठभूमि वालों को इकट्ठा करे. ये पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट होने की बात करना इस बात का संकेत है कि ममता बनर्जी की नाव डूब रही है. वह अपनी डूबती नाव बचाने के लिए सबको एकजुट होने का आह्वान कर रही हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने मान लिया है कि उनकी नाव डूब रही है और अब वो मुसीबत में हैं.

6:08 AM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम के 2 लाख 57 हजार वोटर्स पर नजर

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल के चुनाव में नंदीग्राम के 2 लाख 57 हजार 999 वोटर्स सीएम ममता और बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी की किस्मत तय करेंगे. अभी तक दोनों ही ओर से जमकर बयानबाजी हुई. वोटर्स को लुभाने के लिए खूब हथकंड़े अपनाए गए, लेकिन अब वो समय आ चुका है, जब दोनों ओर से किए गए प्रयासों की परीक्षा है. बंगाल चुनाव में दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा.

6:03 AM (3 वर्ष पहले)

नंदीग्राम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चुनाव आयोग की हर मूवमेंट पर पैनी नजर

Posted by :- Dhirendra Kankar

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. इससे पहले यहां की हॉटसीट कही जाने वाली नंदीग्राम पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है. हर मूवमेंट की पल पल की खबर चुनाव आयोग द्वारा ली जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए दो आईपीएस अधिकारी यहां पहले ही तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही यहां की सीमाएं रात में ही सील कर दी गई थीं. सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 22 क्विक रिस्पॉन्स टीम, 3 ऑब्जर्वर्स और 10 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी भी लगाई गई है. 

Advertisement
Advertisement