चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक असम में 77.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तो रात 10.10 बजे तक के अपडेट आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में 80.43 फीसदी वोट पड़े.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भीड़ द्वारा नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ नंबर 7 के घेराव करने को लेकर चुनाव आयोग को रिपोर्ट जमा करा दी गई है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट में कहा गया है, इस दौरान वोटिंग में किसी तरह का व्यवधान नहीं डाला गया था.
दोनों राज्यों में बंपर वोटिंग हुई. रात 8 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार बंगाल में 80.43% जबकि असम में 76.37 फीसदी मतदान हुआ.
बंगाल में दूसरे चरण के लिए वोटिंग के बाद तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज शाम पीसी की गई जिसमें पार्टी ने कहा कि बीजेपी डर गई है. ममता बनर्जी नंदीग्राम में निश्चित तौर पर जीतेंगी. पार्टी ने कहा कि बाहर से आए लोगों ने हमारे समर्थकों को पीटा. बीजेपी की ओर से डर का माहौल बनाया गया था, लेकिन बड़ी संख्या में लोग बाहर आए और वोट डाले. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से ममता के दूसरी जगह चुनाव लड़ने की बात कहे जाने पर टीएमसी ने कहा कि प्रधानमंत्री इस तरह का दावा कर रहे हैं जो बेहद चौंकाने वाला है.
As per our information, Mamata Banerjee is winning with a huge margin (in Nandigram) and the opposition candidate is nowhere near her: Former Union Minister & TMC leader Yashwant Sinha #WestBengalElection2021 pic.twitter.com/8U3S31rFuz
— ANI (@ANI) April 1, 2021
बंगाल में आज जारी दूसरे चरण के मतदान में बड़ी संख्या में लोगों ने वोट किया है. शाम 5 बजे तक 80.43 फीसदी वोटिंग हुई है. नंदीग्राम में 80.79 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं असम में शाम 5 बजे तक 73.03 फीसदी वोटिंग हुई है.
नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के आरोप पर कहा कि सुबह 7 बजे से शुभेंदु ही है. ममता कहीं नहीं हैं. पब्लिसिटी के लिए ममता ड्रामा कर रही हैं.
नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने वोटरों को भगा दिया. सुबह से ही वोटरों को रोका गया. हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गई. बीती रात वोटरों को घर पर जाकर धमकाया गया. उन्होंने कहा कि मुझे नंदीग्राम नहीं लोकतंत्र की चिंता है. नंदीग्राम में जनता के आशीर्वाद से जीतूंगी. बंगाल के बाहर के लोगों ने तनाव बढ़ाया.
बंगाल के उलबेरिया में चुनावी रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 2 मई का दिन करीब आ रहा है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. उनका गुस्सा देखकर मैं कभी-कभी सोच में पड़ जाता हूं. जिस बंगाल ने जय हिंद का नारा दिया, वंदे मातरम का उद्घोष किया, उस पवित्र धरती पर दीदी की इतनी संकीर्ण सोच है.
बीजेपी नेता और बंगाल के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं. अब तक का यह सबसे शांतिपूर्ण चुनाव है. उन्होंने कहा कि ममता के खिलाफ वहां पर माहौल है. ममता समझ रही हैं कि जनता उनके साथ नहीं है. अब जनता का राज होगा.
इसे ममता बैनर्जी की पार्टी #TMC की संभावित हार की हताशा माना जाना चाहिए कि वे भाजपा उम्मीदवारों पर लगातार हमले कर रहे हैं। नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला भी उसी हताशा का नतीजा है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 1, 2021
बंगाल में 3.42 बजे तक 71.07% और असम में 63.04 % वोटिंग हो चुकी है.
नंदीग्राम में वोटिंग के दौरान टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है. नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगी. नंदीग्राम में हमें 90 फीसदी वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री रैली क्यों करते हैं. क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.
बंगाल और असम धीरे-धीरे वोटिंग बढ़ती जा रही है. दोपहर बाद 3 बजे तक बगाल में 61.90 फीसदी और असम में 58.78 फीसदी मतदान हो चुका है.
गुरुवार को सांकराइल विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रभाकर पंडित के समर्थन में प्रचार करने मिथुन चक्रवर्ती गुरुवार को हावड़ा पहुंचे. मिथुन चक्रवर्ती ने कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रचार किया. इस क्रम में मिथुन चक्रवर्ती ने हावड़ा में रघुदेवबाटी में चुनाव प्रचार किया. इतना ही नहीं, रैली में मिथुन के डिस्को डांसर गाने पर नाचते हुए रैली को आगे बढ़ाया.
पश्चिम बंगाल में अब वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. दोपहर 1.30 बजे तक यहां 58.15 फीसदी वोट डाले गए हैं, जबकि असम में अभी 48.26 फीसदी ही वोट डाले गए हैं.
जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है, बंगाल और असम में वोटिंग की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. बंगाल में दोपहर 12 बजे तक 37.42 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि असम में अभी 27.45 फीसदी वोट डाले गए हैं.
सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 24.37 फीसदी और असम में कुल 18.40 फीसदी मतदान हुआ है.
West Bengal: CPIM workers agitated at Ghatal today, alleged that they were being stopped by TMC workers as they were on their way to cast their vote
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Later, security forces reached the spot and removed the road blockade pic.twitter.com/pZvC8BQMxz
बंगाल और असम में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह नौ बजे तक बंगाल में 15.72 फीसदी और असम में 10.51 फीसदी मतदान हुआ है.
बंगाल और असम में जारी मतदान के शुरुआती एक घंटे का आंकड़ा आ गया है. बंगाल में 0.56 फीसदी और असम में 1.00 फीसदी मतदान हुआ है
नवापारा में बीजेपी नेता भारती घोष ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है. डेबरा सीट से उम्मीदवार भारती घोष ने टीएमसी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है.
West Bengal | In Nowpara, booth no. 22, Anchal-1, my polling agent has been surrounded by 150 TMC goons. He hasn't been allowed to enter the polling booth. In Barunia, voters being threatened and shown the TMC symbol: Bharti Ghosh, BJP candidate from Debra constituency pic.twitter.com/wi12zrgq3J
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पूरी खबर के लिए क्लिक करें: जंग-ए-नंदीग्राम: TMC का आरोप- पोलिंग एजेंट के साथ हो रही मारपीट, वोट नहीं डालने दे रही BJP
पश्चिम बंगाल के अलावा असम से भी ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें हैं. जागीरोड पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम काम नहीं कर रही हैं, जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया.
Voting for the second phase of #AssamAssemblyPolls underway at polling station 23-26 at Nowgong Law College in Nagaon pic.twitter.com/KDQqJ850mP
— ANI (@ANI) April 1, 2021
नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी गुरुवार सुबह ही वोट डालने पहुंचे. पोलिंग बूथ नंबर 76 पर शुभेंदु अधिकारी मोटरसाइकिल से वोट डालने पहुंचे. बीजेपी नेता ने सुबह करीब पौने आठ बजे अपना मतदान किया.
एक तरफ मतदान हो रहा है, तो दूसरी ओर टीएमसी ने आरोप लगाया है कि कई जगहों पर उनके समर्थकों को वोट नहीं डाले दिया जा रहा है. मेदिनीपुर, साउथ 24 परगना में टीएमसी का आरोप है कि उनके लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.
West Bengal: Polling underway at booth number 76 in Debra, West Midnapore district, in the second phase of Assembly elections pic.twitter.com/hioo6PETWI
— ANI (@ANI) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. बंगाल की 30 और असम की 39 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. हर किसी की निगाहें नंदीग्राम पर टिकी हैं, जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी में मुकाबला है. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
West Bengal to vote today in the second phase of #AssemblyElections2021
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Visuals from polling station 110 at SN Primary School in Reapara, Nandigram where preparation ahead of voting is underway pic.twitter.com/cOhyVbYdXF
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार सुबह ट्वीट कर असम और बंगाल के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.
Urging the people of West Bengal in whose seats there is polling taking place today to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2021
Second phase of the Assam polls takes place today. Requesting all eligible voters of this phase to strengthen the festival of democracy by exercising their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2021
पश्चिम बंगाल में मतदान शुरू हो चुका है. पहली खबर बांकुरा से आ रही है. टीएमसी ने बांकुरा के इंडस बूथ नंबर 12 पर CRPF जवानों द्वारा पोलिंग एजेंटों को काम नहीं करने दिया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं नंदीग्राम पर चुनाव आयोग सीधे नजर बनाए हुए है. दूसरे चरण में आज बंगाल की 30 विधानसभा सीटों और असम की 39 सीटों पर मतदान होगा.
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से गुंडे आए हैं. उन्होंने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं. बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है. वे मतदाताओं को धमका रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के चुनावी महासंग्राम में हॉटसीट नंदीग्राम में हालात न बिगड़े, इसके लिए एहतियातन धारा-144 भी लागू की गई है. नंदीग्राम से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है. एक कंपनी में 100 जवान होते हैं यानी, 2 हजार से ज्यादा जवान लगाए गए हैं.
असम में आज दूसरे चरण की 39 सीटों पर वोटिंग होनी है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार मैदान में हैं. असम में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस ने 5 साल बाद फिर से जीत हासिल करने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो बीजेपी असम गणपरिषद के साथ मैदान में है.
पश्चिम बंगाल चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार है कि चुनावी रणनीति में अपने वैचारिक पृष्ठभूमि वालों को इकट्ठा करे. ये पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ एकजुट होने की बात करना इस बात का संकेत है कि ममता बनर्जी की नाव डूब रही है. वह अपनी डूबती नाव बचाने के लिए सबको एकजुट होने का आह्वान कर रही हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी ने मान लिया है कि उनकी नाव डूब रही है और अब वो मुसीबत में हैं.
पश्चिम बंगाल के चुनाव में नंदीग्राम के 2 लाख 57 हजार 999 वोटर्स सीएम ममता और बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी की किस्मत तय करेंगे. अभी तक दोनों ही ओर से जमकर बयानबाजी हुई. वोटर्स को लुभाने के लिए खूब हथकंड़े अपनाए गए, लेकिन अब वो समय आ चुका है, जब दोनों ओर से किए गए प्रयासों की परीक्षा है. बंगाल चुनाव में दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा.
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. इससे पहले यहां की हॉटसीट कही जाने वाली नंदीग्राम पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है. हर मूवमेंट की पल पल की खबर चुनाव आयोग द्वारा ली जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए दो आईपीएस अधिकारी यहां पहले ही तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही यहां की सीमाएं रात में ही सील कर दी गई थीं. सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 22 क्विक रिस्पॉन्स टीम, 3 ऑब्जर्वर्स और 10 सेक्टर ऑफिसर की ड्यूटी भी लगाई गई है.