scorecardresearch
 

WB: दोपहर 3 बजे तक 72.19 % वोटिंग, डिप्टी स्पीकर के खि‍लाफ FIR के आदेश

पश्चिम बंगाल विधानसभा का महत्वपूर्ण पांचवें चरण के लिए आज मतदान है. 14,500 से अधिक बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान किया जाएगा.

Advertisement
X
53 सीटों पर वोटिंग
53 सीटों पर वोटिंग

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शनिवार को तीन जिलों की 53 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक कुल 72.19 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है, वहीं खुलेआम धमकी देने के मामले में चुनाव आयेाग ने विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा के खि‍लाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, एक बजे तक हुगली में 72.46 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि दक्षि‍ण 24 परगना में सबसे अधि‍क 73.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. दक्षि‍ण कोलकाता में 58.05 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

विवादों में बंगाल विधानसभा उपाध्यक्ष, FIR के आदेश
बंगाल विधानसभा उपाध्यक्ष सोनाली गुहा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. उनकी पोलिंग बूथ पर मौजूद अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ जमकर बहस हुई है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर सीपीएम के इलेक्शन एजेंट्स को बाहर करने के भी आदेश दिए. मामले में चुनाव आयोग ने खुलेआम धमकी देने के आरोप में गुहा के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि केंद्रीय कर्मियों के साथ सोनाली का विवाद तब शुरू हुआ, जब पोलिंग बूथ पर उन्हें ईवीएम के नजदीक जाने से रोका गया. इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से सतगछ‍िया पहुंचने और सीपीएम के लोगों को बाहर करने की बात कही. सीपीएम का कहना है कि वह इस मुद्दे पर आयोग के समक्ष ले जाएगी.

छिटपुट हिंसा में तीन लोग घायल
पांचवें चरण के मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं में तीन लोग घायल भी हो गए. हुगली जिले के चिनसुराह से मिली एक खबर में कहा गया है कि आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र के पुइन गांव में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के कथित हमले में एक सीपीएम कार्यकर्ता की पिटाई कर दी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदान करके लौट रहे एन. बाबू पर हमला हुआ. उसे आरामबाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बाबू ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने एक रात पहले उसे मतदान नहीं करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और मतदान किया इसलिए उन्होंने उस पर हमला किया. पुलिस ने मामले में एक तृणमूल समर्थक को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

 

तृणमूल के लोग दे रहे हैं धमकी: बोस
इन सब के बीच नेताजी के परपोते चंद्र बोस ने कहा है कि टीएमसी के लोग उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं. बोस ने ममता बनर्जी को सांप्रदायिक नेता करार दिया है. यह चरण तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है, क्योंकि मतदाता सीएम सहित उनके 11 मंत्रियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं. चंद्र बोस भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी के खि‍लाफ चुनावी मैदान में हैं.

हमारे इलेक्शन एजेंट्स की जान को खतरा: बोस
चंद्र बोस ने कहा कि उन्हें और उनके लोगों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, 'हमें तृणमूल के लोग धमकी दे रहे हैं. तृणमूल आतंक को बढ़ावा दे रही है. ममता बनर्जी एक सांप्रदायिक नेता हैं. हमें अपने इलेक्शन एजेंट्स को सुरक्षा देने की जरूरत है. उनकी जान को खतरा है.'

चंद्र बोस ने आगे कहा कि उनके लिए वाम समर्थक भी वोट करने वाले हैं और उन्हें जीत का पूरा भरोसा है. बोस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'वह सांप्रदायिक नेता हैं. फिरहाद हकीम भी ऐसे ही हैं, जो राज्य को मिनी पाकिस्तान बता रहे हैं. '

Advertisement

वोटिंग शुरू होने के शुरुआती घंटों में तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने मताधि‍कार का प्रयोग किया, वहीं बेहाला में सौरव गांगुली ने भी वोट डाला. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने भी वोट डाला.

पांचवें चरण के लिए राज्य में 14,500 से अधिक बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान किया जाएगा. 43 महिलाओं सहित कुल 349 उम्मीवार मैदान में हैं दक्षिण. 24 परगना, कोलकाता दक्षिण और हुगली जिले की 53 सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1.2 करोड़ है.

90 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कथित रूप से 'नारद' पोर्टल के स्टिंग वीडियो में दिखे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों सहित कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत इसमें दांव पर है. चुनाव आयोग ने हिंसा पर रोक लगाने के लिए तीन जिलों में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के 90,000 कर्मी तैनात कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग ने मतदान के दिन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का भी आदेश दिया है.

सीएम ममता समेत इन दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर
इस चरण के चुनाव में दक्षिण कोलकाता का भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र आकर्षण का केंद्र है, जहां से मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी (कांग्रेस) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस (भाजपा) के खिलाफ खड़ी हैं.

Advertisement

इस चरण के चुनाव में तीन अन्य राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत का भी फैसला होगा, जिन्हें कथित रूप से स्टिंग ऑपरेशन में एक फर्जी कंपनी से नकदी लेते दिखाया गया था. इन नेताओं में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी और शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम शामिल हैं. विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, उपाध्यक्ष सोनाली गुहा और विधानसभा के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होना है.

ECI ने तैयार किया मोबाइल एप
दूसरी ओर, चुनाव आयोग की ओर से एक विशेष मोबाइल एप भी तैयार किया गया है, जिसकी मदद से मतदाता घर बैठे यह जान सकेंगे कि उनके मतदान केंद्र पर कितने लोग कतार में हैं. 'क्यू4यू' नाम के इस एप की मदद से भवानीपुर, बालीगंज, रासबिहारी और कोलकाता पोर्ट के मतदाता कहीं से भी अपने बूथ पर मतदाताओं की संख्या के बारे में पता कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement