पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शनिवार को तीन जिलों की 53 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक कुल 72.19 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है, वहीं खुलेआम धमकी देने के मामले में चुनाव आयेाग ने विधानसभा की डिप्टी स्पीकर सोनाली गुहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, एक बजे तक हुगली में 72.46 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 73.19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. दक्षिण कोलकाता में 58.05 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
विवादों में बंगाल विधानसभा उपाध्यक्ष, FIR के आदेश
बंगाल विधानसभा उपाध्यक्ष सोनाली गुहा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. उनकी पोलिंग बूथ पर मौजूद अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ जमकर बहस हुई है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर सीपीएम के इलेक्शन एजेंट्स को बाहर करने के भी आदेश दिए. मामले में चुनाव आयोग ने खुलेआम धमकी देने के आरोप में गुहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
बताया जाता है कि केंद्रीय कर्मियों के साथ सोनाली का विवाद तब शुरू हुआ, जब पोलिंग बूथ पर उन्हें ईवीएम के नजदीक जाने से रोका गया. इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से सतगछिया पहुंचने और सीपीएम के लोगों को बाहर करने की बात कही. सीपीएम का कहना है कि वह इस मुद्दे पर आयोग के समक्ष ले जाएगी.
Kolkata:TMC MP Moon Moon Sen, her daughters Raima & Riya after casting their votes in #WestBengal Assembly elections pic.twitter.com/zlrXd4732N
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
छिटपुट हिंसा में तीन लोग घायल
पांचवें चरण के मतदान के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं में तीन लोग घायल भी हो गए. हुगली जिले के चिनसुराह से मिली एक खबर में कहा गया है कि आरामबाग निर्वाचन क्षेत्र के पुइन गांव में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के कथित हमले में एक सीपीएम कार्यकर्ता की पिटाई कर दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदान करके लौट रहे एन. बाबू पर हमला हुआ. उसे आरामबाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बाबू ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने एक रात पहले उसे मतदान नहीं करने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी और मतदान किया इसलिए उन्होंने उस पर हमला किया. पुलिस ने मामले में एक तृणमूल समर्थक को गिरफ्तार किया है.
तृणमूल के लोग दे रहे हैं धमकी: बोस
इन सब के बीच नेताजी के परपोते चंद्र बोस ने कहा है कि टीएमसी के लोग उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं. बोस ने ममता बनर्जी को सांप्रदायिक नेता करार दिया है. यह चरण तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है, क्योंकि मतदाता सीएम सहित उनके 11 मंत्रियों की किस्मत का फैसला करने वाले हैं. चंद्र बोस भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.
Voters line up outside polling booths in Kolkata to cast vote in the fifth phase of WB Assembly elections. pic.twitter.com/7rTutIU0i0
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
हमारे इलेक्शन एजेंट्स की जान को खतरा: बोस
चंद्र बोस ने कहा कि उन्हें और उनके लोगों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, 'हमें तृणमूल के लोग धमकी दे रहे हैं. तृणमूल आतंक को बढ़ावा दे रही है. ममता बनर्जी एक सांप्रदायिक नेता हैं. हमें अपने इलेक्शन एजेंट्स को सुरक्षा देने की जरूरत है. उनकी जान को खतरा है.'
चंद्र बोस ने आगे कहा कि उनके लिए वाम समर्थक भी वोट करने वाले हैं और उन्हें जीत का पूरा भरोसा है. बोस ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 'वह सांप्रदायिक नेता हैं. फिरहाद हकीम भी ऐसे ही हैं, जो राज्य को मिनी पाकिस्तान बता रहे हैं. '
Polling begins for 53 constituencies in 5th phase of #WestBengal Assembly elections. pic.twitter.com/9xFvPxBxv6
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
वोटिंग शुरू होने के शुरुआती घंटों में तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं बेहाला में सौरव गांगुली ने भी वोट डाला. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने भी वोट डाला.
TMC Leader Derek O'Brien casts his vote for the 5th phase of #WestBengal Assembly elections. pic.twitter.com/flvnsOSRTO
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
Kolkata: Former WB CM Buddhadeb Bhattacharya after casting his vote for 5th phase of #WestBengal Assembly elections pic.twitter.com/ZDoFXOucVC
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
TMC leader Firhad Hakim casts his vote for the 5th phase of #WestBengal Assembly elections, in Kolkata pic.twitter.com/sJbeaaTRLT
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
Sourav Ganguly casts his vote for the 5th phase of #WestBengal Assembly elections, in Kolkata pic.twitter.com/y3kS77EiO3
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
Chandra Bose (BJP) casts his vote for the 5th phase of #WestBengal Assembly elections, in Kolkata pic.twitter.com/sI525apTb2
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
पांचवें चरण के लिए राज्य में 14,500 से अधिक बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान किया जाएगा. 43 महिलाओं सहित कुल 349 उम्मीवार मैदान में हैं दक्षिण. 24 परगना, कोलकाता दक्षिण और हुगली जिले की 53 सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1.2 करोड़ है.
Polling begins for the fifth phase of WB Assembly elections in Singur. pic.twitter.com/QYEYyk6sH6
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
90 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कथित रूप से 'नारद' पोर्टल के स्टिंग वीडियो में दिखे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों सहित कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत इसमें दांव पर है. चुनाव आयोग ने हिंसा पर रोक लगाने के लिए तीन जिलों में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के 90,000 कर्मी तैनात कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग ने मतदान के दिन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का भी आदेश दिया है.
Voters line up outside polling booths in Singur, & Kolkata to cast vote in the fifth phase of WB Assembly elections. pic.twitter.com/OStUM9dpcq
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
सीएम ममता समेत इन दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर
इस चरण के चुनाव में दक्षिण कोलकाता का भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र आकर्षण का केंद्र है, जहां से मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी (कांग्रेस) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस (भाजपा) के खिलाफ खड़ी हैं.
Kolkata: Voters after casting their vote for the 5th phase of #WestBengal Assembly elections. pic.twitter.com/srqxxH5xWm
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
इस चरण के चुनाव में तीन अन्य राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत का भी फैसला होगा, जिन्हें कथित रूप से स्टिंग ऑपरेशन में एक फर्जी कंपनी से नकदी लेते दिखाया गया था. इन नेताओं में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी और शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम शामिल हैं. विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, उपाध्यक्ष सोनाली गुहा और विधानसभा के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होना है.
Kolkata: A senior citizen casts her vote for the 5th phase of #WestBengal Assembly elections. pic.twitter.com/LN4eVk2SON
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
ECI ने तैयार किया मोबाइल एप
दूसरी ओर, चुनाव आयोग की ओर से एक विशेष मोबाइल एप भी तैयार किया गया है, जिसकी मदद से मतदाता घर बैठे यह जान सकेंगे कि उनके मतदान केंद्र पर कितने लोग कतार में हैं. 'क्यू4यू' नाम के इस एप की मदद से भवानीपुर, बालीगंज, रासबिहारी और कोलकाता पोर्ट के मतदाता कहीं से भी अपने बूथ पर मतदाताओं की संख्या के बारे में पता कर सकेंगे.