असम के बारपेटा में सोमवार को दूसरों दौर की वोटिंग के बीच सीआरपीएफ जवानों और मतदाताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. सीआरपीएफ जवानों ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. चुनाव आयोग ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
बांकुरा में बम से हमला
इससे पहले पश्चिम बंगाल के बांकुरा में मतदान के बीच एक देसी बम से हमला किया गया. जबकि आसनसोल के जमुरिया से सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस की मारपीट के बाद पुलिस ने दो बम बरामद किए है.
पुलिस ने सोमवार को मुरिया बाईपास के पास 2 बैग में रखे हुए बम बरामद किए. सुबह टीएमसी और सीपीएम कार्यकर्ताओं में मारपीट होने से पहले ही यहां तनावापूर्ण माहौल है. इस मारपीट में चार लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. उधर पांडावेश्वर विधानसभा में 50 वर्षीय पीठासीन अधिकारी की मौत हार्ट अटैक से मौत हो गई.
जमुरिया में CPM-TMC कार्यकर्ताओं में मारपीट
जमुरिया विधानसभा के सीपीएम पोलिंग एजेंटों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया. सीपीएम के एक पोलिंग एजेंट ने कहा कि उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग स्टेशन में घुसने से रोका और विरोध करने पर उनकी पिटाई हुई. इस मारपीट में सीपीएम के एक कार्यकर्ता के सिर पर चोट आई है. लेफ्ट कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी लाठी से पिटाई की.
पुलिस हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.