पश्चिमी बंगाल के चुनावी महौल में एक बार फिर धमाके की गूंज सुनाई दी है. मालदा में तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत प्रधान समेत चार लोगों की बम से उड़कार हत्या कर दी गई है. हत्या के लिए कथित कांग्रेस समर्थकों को आरोपी बताया जा रहा है.
घटना मालदा के बैष्णबनगर की है. बताया जाता है कि चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देने के कारण जिले के जैनपुर में इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं मालदा जिला कांग्रेस के महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी ने इस ओर आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि यह कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है.
जानकारी के मुताबिक, बम धमाके में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.