scorecardresearch
 

पश्च‍िम बंगाल: मालदा में TMC के पंचायत प्रधान समेत 4 को बम से उड़ाया, कई अन्य घायल

बताया जाता है कि चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देने के कारण जिले के जैनपुर में इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement
X
हत्या के पीछे कांग्रेस समर्थकों पर शक
हत्या के पीछे कांग्रेस समर्थकों पर शक

Advertisement

पश्च‍िमी बंगाल के चुनावी महौल में एक बार फिर धमाके की गूंज सुनाई दी है. मालदा में तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत प्रधान समेत चार लोगों की बम से उड़कार हत्या कर दी गई है. हत्या के लिए कथित कांग्रेस समर्थकों को आरोपी बताया जा रहा है.

घटना मालदा के बैष्णबनगर की है. बताया जाता है कि चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं देने के कारण जिले के जैनपुर में इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं मालदा जिला कांग्रेस के महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी ने इस ओर आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि यह कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है.

जानकारी के मुताबिक, बम धमाके में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
Advertisement