पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के दुबराजपुर क्षेत्र में कथित तौर पर कांग्रेस और सीपीएम के समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यहां सोमवार को मतदान होना है.
पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रशेखर ने कहा कि जयदेब जाना (30) शुक्रवार रात जब घर लौट रहा था, तब उस पर सशस्त्र व्यक्तियों के एक समूह ने धारदार हथियार, लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया . इस समूह का संबंध कथित तौर पर कांग्रेस और सीपीएम से है. हमले के बाद जाना को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कांग्रेस उम्मीदवार सहित 22 के खिलाफ FIR
जाना की पत्नी ने सबंग थाने में पूर्व मंत्री और सबंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मानस भुइंया सहित 22 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के नेता अमूल्य मैती ने आरोप लगाया है कि भुइंया की मौजूदगी में जाना की पीट-पीटकर हत्या की गई है, लेकिन कांग्रेस नेता ने इस आरोप से इनकार किया है.