scorecardresearch
 

केजरीवाल IRS होते तो फंडिंग के इस केस में क्या एक्शन लेते: जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुनावी फंडिंग के हवाले से एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरने की कोशिश की है. जेटली ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पूछा है कि अगर केजरीवाल आज भी रेवेन्यू अफसर होते और उनके पास इस तरह का केस आता तो वह क्या करते?

Advertisement
X
Arun jaitley
Arun jaitley

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुनावी फंडिंग के हवाले से एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरने की कोशिश की है. जेटली ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पूछा है कि अगर केजरीवाल आज भी रेवेन्यू अफसर होते और उनके पास इस तरह का केस आता तो वह क्या करते?

Advertisement

जेटली ने लिखा है, 'क्या चेक से पैसे लेने पर सारे अपराध माफ हो जाते हैं? वह फर्जीवाड़ा करने वाले पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते या उसे आईपीसी के तहत गिरफ्तार करते? साफ है कि अरविंद केजरीवाल टैक्स कानूनों से अपरिचित नहीं हैं. वह जानते थे कि उनकी पार्टी क्या कर रही है. उन्हें ईमानदारी से लोगों को बताना चाहिए कि अरविंद केजरीवाल, IRS अधिकारी इस स्थिति में क्या करता?'

अरुण जेटली की इस पोस्ट पर पहला कमेंट है, 'वित्त मंत्री कार्रवाई करने के बजाय शिकायत कर रहे हैं. यह दुखद है.'

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी पर 'अवाम' नाम के संगठन पर फर्जी पते की कंपनियों से चंदा लेने का आरोप लगाया था. 'अवाम' का आरोप है कि AAP ने तीन कंपनियों से कुल 2 करोड़ रुपये चंदा लिया. इन कंपनियों का पैन कार्ड है, ये एक झुग्गी के पते पर रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इनके मुनाफे-घाटे का कोई हिसाब नहीं है. इस पर AAP ने कहा था कि उन्होंने कानूनी रूप से कोई गलत चंदा नहीं लिया. केजरीवाल ने वित्त मंत्री को चुनौती दी थी कि अगर उनकी पार्टी ने गलत चंदा लिया है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

Advertisement

गौरतलब है कि मामले पर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. कोर्ट ने तीनों पार्टियों (BJP, कांग्रेस और AAP) की फंडिंग की जांच के लिए एसआईटी बनाने का अनुरोध किया है. हालांकि वित्त मंत्री का कहना है कि इस मामले में अदालत को घसीटने की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement