scorecardresearch
 

जब लालू को आया गुस्सा और बोले- उठा के पटक देंगे

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अक्सर अपने बयानों से ही सुर्खियों में रहते हैं. बिहार चुनाव के दौरान भी यही हो रहा है. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. सोमवार को वोट पड़ेंगे. लेकिन इससे पहले लालू प्रसाद गुस्सा गए.

Advertisement
X

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अक्सर अपने बयानों से ही सुर्खियों में रहते हैं. बिहार चुनाव के दौरान भी यही हो रहा है. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. सोमवार को वोट पड़ेंगे. लेकिन इससे पहले लालू प्रसाद गुस्सा गए.

Advertisement

वाकया गया के फतेहपुर में बोधगया विधानसभा क्षेत्र का है. यहां रविवार को लालू की रैली थी. लालू अपने चिर-परिचित अंदाज में मंच पर पहुंचे. माइक पकड़ा और बोलने लगे, लेकिन आवाज भीड़ तक पहुंची नहीं. बस लालू यहीं बिफर गए. बोले- उठा के पटक देंगे. आनन-फानन में उनका माइक ठीक किया गया और लालू ने सभा को संबोधित किया.

पीएम मोदी पर फिर निशाना
लालू ने यहां फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वैसे ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिनके लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बोले- 'नरेंदर मोदी हमको शैतान कहता है तो हमको भूत भगावे भी आता है. एक बोतल शराब और करिया कबूतर काट कर भगा देंगे मोदी को. गुजरात दंगा का ब्रह्मपिचाश है ऊ.'

Advertisement
Advertisement