scorecardresearch
 

कौन बनेगा झारखंड का मुख्यमंत्री? दिल्ली से तय होगा नाम

झारखंड में मोदी लहर के बीच बीजेपी का सत्ता पर काबिज होना किसी को हैरान नहीं कर रहा है. इस बात के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे. अब पार्टी के सत्ता के करीब आ जाने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि वहां मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी.

Advertisement
X
यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)
यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)

झारखंड में मोदी लहर के बीच बीजेपी का सत्ता पर काबिज होना किसी को हैरान नहीं कर रहा है. इस बात के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे. अब पार्टी के सत्ता के करीब आ जाने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि वहां मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी. लेकिन उससे भी बड़ा सवाल है कि क्या इस बार कोई आदिवासी मुख्यमंत्री बनेगा या नहीं, क्योंकि अभी तक जितने मुख्यमंत्री हुए वे सभी आदिवासी रहे हैं. झारखंड Counting LIVE: BJP सबसे बड़ी पार्टी

Advertisement

बीजेपी ने हरियाणा और महाराष्ट्र की तर्ज पर वहां भी चुनाव बिना किसी का नाम लिए लड़ा. यानी किसी भी उम्मीदवार को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत नहीं किया. जाहिर है कि वहां भी नए सीएम का नाम सभी को हैरान कर देगा.

अब यह तय है कि पीएम मोदी के नाम पर लड़े गए इस चुनाव में मुख्यमंत्री भी नई दिल्ली की पसंद का होगा. हालांकि तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे अर्जुन मुंडा नई दिल्ली के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन इस बात की संभावना कम ही लगती है कि उन्हें कमान सौंपी जाएगी. जानकार बताते हैं कि उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. वो अपने एक निर्वाचन क्षेत्र खरसावां से चुनाव हार गए, जो उनकी गिरती लोकप्रियता का सबूत है.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पूरे परिणाम आ जाने के बाद ही संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें ही आगे के कदम पर फैसला होगा.

Advertisement

जहां तक नामों की बात है, तो कई नाम हवा में तैर रहे हैं. पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा का नाम भी उछाला जा रहा है, लेकिन उनकी उम्र देखते हुए इस बात की संभावना कम ही लगती है कि उन्हें यह पद मिलेगा. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह वगैरह के नाम भी हवा में तैर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement