ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शुक्रवार को दूसरी बार शपथ ली. उनके साथ 41 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसी के साथ ममता ने अपने 9 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया है.
जानिए किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला:
ब्रत्य बसु - सूचना तकनीक
सोवनदेब चटर्जी - ऊर्जा
फरहद हाकिम - शहरी विकास मंत्रालय
इंद्रनील सेन - सूचना एवं संस्कृति मामले (राज्यमंत्री)
अरुप बिस्वास - खेल मंत्रालय
सुवेंदु अधिकारी - परिवहन मंत्रालय
सोवन चटर्जी - अग्निशमन और आवास
लक्ष्मी रतन शुक्ला - खेल राज्यमंत्री
अब्दुर रज्जाक मुल्ला - खाद्य प्रसंस्करण