scorecardresearch
 

अमित को यूपी में रोजगार का हक क्‍यों नहीं: राहुल गांधी

यूपी के महासमर में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनावी रैली के दौरान राहुल का अंदाज अब बदल सा गया है, वो विपक्ष पर तीखे हमले तो कर ही रहे हैं, लेकिन बीच बीच में जनता से बातचीत भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

यूपी के महासमर में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. चुनावी रैली के दौरान राहुल का अंदाज अब बदल सा गया है, वो विपक्ष पर तीखे हमले तो कर ही रहे हैं, लेकिन बीच बीच में जनता से बातचीत भी कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने देवरिया की अपनी एक रैली में भीड़ में एक युवा से पूछा, क्या नाम है आपका. भीड़ से जवाब मिला अमित यादव. फिर राहुल ने अमित का नाम लेते हुए कहा, अमित यादव बंबई गए हैं आप? अमित यादव बंबई गए, वहां काम किया. आखिर अमित को यूपी में रोजगार का हक क्यों नहीं है?

ये राहुल को वो अंदाज है, जो दूसरों से उन्हें अलग बनाता है, राहुल इन दिनों जहां भी चुनावी रैली कर रहे हैं, वहां सीधे जनता से इसी तरह बात कर रहे हैं.

Advertisement

उसके बाद राहुल फिर भीड़ से मुख‍ातिब हुए. क्या नाम है आपका, सचिन.. मैं आप जैसे युवाओं से कह रहा हूं कि मैं यहां चुनाव जीतने नहीं आया बल्कि यूपी को बदलने आया हूं.

यूपी के देवरिया में राहुल ने बीजेपी के इंडिया शाइनिंग के नारे के बारे में भी लोगों से पूछा.

राहुल ने भीड़ से पूछा, हां कौन सा नारा दिया था बीजेपी ने. भीड़ से जवाब मिला इंड़िया शाइनिंग. क्या है इसका मतलब, बहुत होशियार है क्या नाम है तुम्हारा?

जाहिर है राहुल अपने अंदाज से लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राहुल की ये कोशिशें कितनी रंग लाती है, इसका पता तो चुनावों के नतीजों के बाद ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement