जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग सामने हैं. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त तो हासिल की है, लेकिन वो मिशन 44 के पास नही पंहुच सकी. बीजेपी की बढ़त का मरकज़ जम्मू रहा. इस हिन्दू बहुल इलाके से ही पार्टी को सारी सीटें मिल रही हैं. यानी ध्रुवीकरण हुआ है. हालांकि बीजेपी ने बड़ी संख्या में मुस्लिम उम्मीदवार भी मैदान में उतारे थे. लेकिन नेशनल कान्फ्रेंस और उमर अब्दुल्ला से खफा यहां के मुस्लिम वोटरों ने पीडीपी के पक्ष में मतदान किया. नतीजा, घाटी में एक भी कमल नहीं खिल सका. कांग्रेस तो हाशिये पर रही ही.
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने 87 सीटों में से 32 पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. कश्मीर घाटी में 25, जम्मू क्षेत्र में 5 और लद्दाख में 1 मुस्लिम उम्मीदवार को बीजेपी ने मैदान में उतारा. पार्टी ने 4 कश्मीरी पंडितों और 1 सिख उम्मीदवार को भी कश्मीर घाटी से टिकट दिया. लद्दाख में 3 बौद्ध उम्मीदवारों पर भी दाव खेला गया. लेकिन बीजेपी का सारा जोर जम्मू पर ही था. शायद उसके रणनीतिकारों को इस बात का एहसास था कि राज्य के मुस्लिम मतदाताओं का विश्वास हासिल करना आसान नहीं होगा. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मुस्लिम वोट मिले थे. लेकिन विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने बीजेपी से दूरी बना ली. घाटी में बीजेपी इस बात से खुश हो सकती है कि जहां उनका वजूद ही नहीं था वहां उनके खाते में चंद वोट तो आये हैं. हालांकि जम्मू क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में उसने अच्छी पैठ बनाई है. चेनाब घाटी, यहां तक कि किश्तवाड़ में भी बीजेपी को बढ़त मिली है.
पिछले दशक में राज्य के चुनाव इतिहास पर नजर डाली जाए तो बीजेपी के लिये ये चुनाव बेहतर साबित हुआ है. 2002 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सूबे में केवल 1 सीट हासिल हुई थी. जबकि 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में 11 विधानसभा सीट आई थीं.
विरोधी कह रहे हैं कि मुस्लिम मतों के ना मिलने से बीजेपी का मिशन कश्मीर पूरा नहीं हो सका. इसकी बड़ी वजह वो सारे विवादित बयान भी रहे हैं, जो मोदी के मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं ने वक्त-बेवक्त दिये. जानकार कहते हैं कि भले ही मोदी खुद इस तरह के बयानों से दूर रहे हों लेकिन उनकी पार्टी के लोगों ने उन्माद से भरे बयान देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. साध्वी निरंजन ज्योति हो या फिर साक्षी महाराज या फिर गिरिराज सिंह, सभी एक से बढ़कर एक बयानबाजी करते रहे. जो भी कहा जाये यदि घाटी में इन बयानों से बीजेपी को नुकसान हुआ है तो जम्मू में फायदा भी तो मिला है.
अब बीजेपी राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है लेकिन सरकार बनाने में उसका योगदान कितना होगा? ये कहना अभी जल्दबाजी होगी. राज्य की जनता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को नकार दिया है. पीडीपी को बढ़त तो मिली लेकिन वो भी बिना समर्थन के सरकार बनाने की हालत में नही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि अब पीडीपी के साथ सत्ता में साझेदारी कौन करेगा?