scorecardresearch
 

'राम की शक्ति मोदी में प्रवेश कर गई है देखते जाइए भगवान उनसे क्या-क्या कराते हैं'

अब तक बहुमत नहीं मिलने की दुहाई देकर राम मंदिर के निर्माण में देरी का बचाव करने वाली बीजेपी इस बार अपने बूते बहुमत की ओर अग्रसर है.

Advertisement
X
अशोक सिंघल
अशोक सिंघल

अब तक बहुमत नहीं मिलने की दुहाई देकर राम मंदिर के निर्माण में देरी का बचाव करने वाली बीजेपी इस बार अपने बूते बहुमत की ओर अग्रसर है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने ना सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में मिले अधिकतम 182 सीटों का रिकार्ड तोड़ दिया है, बल्कि चुनाव पूर्व गठबंधन के रुप में भी एनडीए ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन क्या बीजेपी इस बार राम मंदिर का मुद्दा संघ और विश्व हिंदू परिषद की भावनाओं के मुताबिक सुलझा पाएगी?

Advertisement

बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में भी अयोध्या में राम मंदिर का मसला सुलझाने का वायदा किया है. अब बहुमत मिलने के बाद संघ-विहिप कार्यकर्ताओं की उम्मीदें निश्चित रुप से बढ़ गई है. 84 कोसी यात्रा के समय मचे बवाल के बाद विहिप के संरक्षक अशोक सिंघल ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा था कि नरेंद्र मोदी के भीतर भगवान राम की शक्ति प्रवेश कर चुकी है और मोदी संसद में मंदिर बनाने का प्रस्ताव जरुर लाएंगे. पढ़िए अशोक सिंघल के साथ इंडिया टुडे की खास बातचीत

सवाल - कहा जा रहा है कि बीजेपी-संघ की रणनीति के तहत ही विहिप मंदिर का मुद्दा उठाकर 84 कोसी यात्रा कर रही है?

जवाब - ये विहिप और संतों के बीच की बात है. इस विषय पर संघ के विषय में तो मैं एक बात कह सकता हूं कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ शुरू से ही आंदोलन के समर्थन में रहा है और रहेगा. क्योंकि उसकी प्रतिबद्धता है इस बात के लिए. बीजेपी में बहुत बड़ी संख्या में संघ के लोग हैं और वहां गए करोड़ों लोग आज भी इसका समर्थन करेंगे.

Advertisement

सवाल - बीजेपी से विहिप के रिश्ते बहुत खट्टे रहे हैं, फिर भी कितनी उम्मीद है आपको?

जवाब - वो बीजेपी 10 साल पहले लाचार थी. अटल जी ने कहा था कि हमको बहुमत दो, लेकिन उनका कहना था कि उनको बहुमत नहीं मिला इसलिए मंदिर नहीं बन सका. लेकिन मेरा मानना है कि अगर वे एक काम करते तो बहुत अच्छा होता. अटल जी मंदिर बनाने का प्रस्ताव संसद में ले आते और सरकार चली जाती तो चली जाती. ये काम उन्होंने नहीं किया. फिर भी मेरा मानना है कि इस देश में फिर से रामभक्तों का बहुमत संसद में आए, इसके लिए ही हमारा प्रयास है.

सवाल - तो क्या आपको उम्मीद है कि मोदी के नेतृत्व में अगर सरकार बनती है तो वे संसद में प्रस्ताव लाएंगे?

जवाब - क्यों नहीं करेंगे. वो सिर्फ इतना ही नहीं करेंगे, बल्कि बहुत कुछ करेंगे. मेरा मानना है कि जब भगवान राम की शक्ति के रूप में जब भगवान ने खुद उनमें प्रवेश किया है तो वो (भगवान) उनसे से क्या-क्या कराएंगे, आप देखते जाइए. हमारे यहां पर ऐसा शासन चाहिए जिससे दुनिया में हमारा मस्तक ऊंचा रहे.

Advertisement
Advertisement