अपने ‘ये दिल मांगे मोर’ बयान पर विवाद के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके मन में करगिल के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके माता-पिता के प्रति गहरा सम्मान है और वह अपने मन में ऐसे नागरिकों के अपमान का विचार लाने के बजाय राजनीति से इस्तीफा दे देंगे.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने दिवंगत बत्रा की उक्ति का उनके द्वारा इस्तेमाल पर उत्पन्न विवाद की निंदा की और आश्चर्य प्रकट किया, ‘यह किस तरह की राजनीति है’ कि कोई शहीदों को याद भी नहीं कर सकता.
थ्री डी प्रसारण में उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें निशाना बनाने के लिए हर तरह की हरकत एवं भद्दी भाषाओं का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि उसे लोकसभा चुनाव में हार का अहसास हो चला है.
मोदी ने कहा, ‘जब मैं कोलकाता गया, तब मैंने सुभाषचंद्र बोस को याद किया, जब मैं झांसी गया तब मैंने रानी लक्ष्मीबाई को याद दिया आज मैं हिमाचल प्रदेश गया तो मैंने भारत के महान सपूत विक्रम बत्रा को याद किया. लेकिन जब मैं अहमदाबाद लौटा, तब मुझे पता चला कि कैसे मेरे राजनीतिक विरोधियों ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया.
शहीदों और पूर्व सैनिकों के प्रति मोदी की चिंता का जिक्र करते हुए जी एल बत्रा ने कहा, ‘यदि मोदी को वाकई विक्रम और अन्य शहीदों की चिंता है, उनके प्रति ऋणी महसूस करते हैं, उन्हें बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को वापस ले लेना चाहिए.’ भावुक कमलकांत बत्रा ने सफाई दी कि वे लोग चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग करते हुए बीजेपी के पास नहीं गए.
उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी ने हमें चुनाव मैदान में उतारकर सम्मानित किया. लेकिन हमने चुनाव में कभी विक्रम के नाम और नारे का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि वह पूरे देश से जुड़ा है और आश्चर्य होता है कि कैसे नरेंद्र मोदी ने उसके नाम का इस्तेमाल किया.’ हालांकि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सफाई दी कि मोदी ने केंद्र में स्थिर सरकार के गठन के लिए और सीटें जीतने के संदर्भ में इस नारे का उपयोग किया.
उन्होंने कहा, ‘हमारे मन में शहीदों के लिए काफी सम्मान है. मोदीजी ने भी अपने भाषणों में शहीदों के परिवारों की खराब स्थिति का जिक्र किया.’ मोदी ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के एक बेटे कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपना बलिदान दिया और उन्होंने कहा था, ‘ये दिल मांगे मोर.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भी कहता हूं कि ‘ये दिल मांगे मोर.’ हम हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों और देश में 300 कमल खिलाना चाहते हैं... ये दिल मांगे मोर.’