बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के दाहिने हाथ और बीजेपी महासचिव अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश भर में बदलाव की आंधी बह रही है और इसका असर अमेठी जैसे कांग्रेस के गढ़ में भी नजर आएगा. गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीसरी दफा जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं.
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'पूरा देश परिवर्तन की लहर देख रहा है. दिनोंदिन यह हवा तेज ही होती जा रही है.' शाह ने कहा, 'मैं शुक्रवार को अमेठी में था और मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, उस क्षेत्र में भी लोग इस बार बदलाव के लिए वोट देने जा रहे हैं.'
बीजेपी नेता का कहना था कि वहां जिस तरह का माहौल है. उससे मुझे 1977 के चुनावों की याद आ गई जब कांग्रेस अपने गढ़ में भी हार गई थी. आप मुझसे लिखित में यह ले सकते हैं.
बीजेपी के लिए यूपी में चुनावी चक्रव्यूह रचने वाले शाह सपा और बसपा पर भी बरसे. शाह ने कहा, 'दोनों पार्टियों का संकीर्ण, जातिवादी एजेंडा है और केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के बने रहने के लिए वे दोनों जिम्मेदार हैं.
केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने की वकालत कर रहे मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'उन्हें कहां से सीटें मिलने वाली हैं? कर्नाटक, गुजरात या महाराष्ट्र? उत्तर प्रदेश में उन्हें 10-15 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.