बिग बॉस-3 के कलाकार कमाल खान ने नरेंद्र मोदी की जीत के बाद ट्वीट किया कि वह भारत छोड़ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि मोदी जी जीत गए हैं और अपने वादे के मुताबिक मैं देश छोड़कर जा रहा हूं. उनके ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि वे भारत छोड़कर दुबई चले गए हैं.
केकेआर नाम से प्रसिद्ध कमाल खान ने कुछ महीने पहले ट्वीट किया था कि यह मेरा चैलेंज है कि अगर मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मैं अपना सेक्स परिवर्तन करवा दूंगा और करण जौहर से शादी कर लूंगा.
आज नरेंद्र मोदी की जीत के साथ कमाल खान भारत छोड़कर चले गए. लगता है कि उन्होंने पहले से टिकट कटा रखा था. अपने ट्वीट में उन्होंने भारतीयों से विदा ली और कहा कि वे उन्हें भूलेंगे नहीं.
Modi Ji has won n I am leaving India as promised. Good bye India forever. I will miss my country n lovely sweet ppl. pic.twitter.com/cmr5nxGtSG
— KRK (@kamaalrkhan) May 16, 2014
Modi Ji has won so I am leaving India forever with Shoaib Akhtar. Bye Bye India. pic.twitter.com/GJj9x3V6ke
— KRK (@kamaalrkhan) May 16, 2014
कमाल ने अपने एक ट्वीट में दुबई का एक तरफ का एयर टिकट भी लगा रखा है. उनके साथ पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी हैं. सवाल है कि कमाल ने अपना एक वादा तो पूरा कर दिया है लेकिन सेक्स चेंज के वादे का क्या होगा ?