सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपने बेटे और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बेहद नाराज हैं. नाराजगी ऐसी कि सोमवार को हुई सपा की बैठक में उन्होंने बेटे से ही पूछ लिया कि अब तुम्ही बताओ, मैं लोकसभा में किसके साथ बैठूंगा.
मुलायम सिंह इस बैठक में अखिलेश की सरकार पर जमकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, '2004 में जब मैं मुख्यमंत्री था, तो लोकसभा में हमारे 36 सांसद थे. इस बार, आप सीएम हैं तो हम सिर्फ 5 सीटें जीत पाए. आखिर क्यों? मैं दिल्ली में इसके बारे में क्या कहूंगा.'
आपको बता दें कि सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने सपा के हारे हुए लोकसभा प्रत्याशियों की बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में अखिलेश यादव भी मौजूद थे.
दूसरे सीएम का जिक्र करते हुए मुलायम यादव बोले, 'तमिलनाडु में जयललिता, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, उड़ीसा में नवीन पटनायक और पंजाब में प्रकाश सिंह बादल. इन सबने अपने राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं. हमारे यहां क्या हो गया? हमलोग क्यों हार गए? कोई मुझे इसकी वजह बता सकता है.'
जब मुलायम यह सब कुछ कह रहे थे तो अखिलेश यादव चुप थे. गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी में 5 सीटें जीतने में कामयाब हो सकी. इन सारी सीटों से मुलायम सिंह के परिवार के लोग उम्मीदवार थे.
मुलायम ने प्रत्याशियों को लिखित में अपनी हार का कारण बताने को कहा था. कुछ प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार के मंत्रियों ने धोखा दिया. तो कुछ का कहना था कि मोदी लहर में सपा का समर्थक माने जाने वाला पारंपरिक यादव वोटर भी बीजेपी के साथ चला गया. एक प्रत्याशी ने यह कहा कि इस बार यादव भी हिंदू हो गए. वैसे यूपीए सरकार को समर्थन देना और स्थानीय प्रशासन से मदद नहीं मिल पाने को भी हार की वजह बताया गया.
अपने नेताओं की क्लास लगाने के बाद मुलायम ने साथियों का मनोबल भी बढ़ाया. उन्होंने कहा, 'आप ने जो शिकायत की है वो मेरे पास है. मैं यूपी के सभी मंत्रियों के साथ अलग से बैठक करूंगा. परेशान मत होइए. हार और जीत चुनावी राजनीति का हिस्सा है. लोगों के बीच फिर जाइए, हम आने वाले चुनावों में जीतेंगे.'