scorecardresearch
 

असम चुनाव: महिलाओं पर दांव लगाने से हिचकीं पार्टियां

2011 के मुकाबले इस बार चुनावी मैदान में केवल 6 महिलाएं ही अधिक हैं. पिछली बार 85 महिलाएं मैदान में थी और उनमें से 14 महिलाएं विधायक चुनी गई थीं.

Advertisement
X
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 16 महिलाओं को टिकट दिया है
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 16 महिलाओं को टिकट दिया है

Advertisement

असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महिलाओं ने भले ही पुरूषों को पछाड़ दिया हो लेकिन इस चुनाव में कुल उम्मीदवारों में से केवल 8.6 प्रतिशत महिलाएं ही अपनी किस्मत आजमा रही हैं. 2011 चुनाव के मुकाबले सभी बड़े राजनीतिक दलों ने इस बार कम महिलाओं को टिकट दिए हैं.

कुल 91 महिला उम्मीदवार मैदान में
2011 के मुकाबले इस बार चुनावी मैदान में केवल 6 महिलाएं ही अधिक हैं. पिछली बार 85 महिलाएं मैदान में थी और उनमें से 14 महिलाएं विधायक चुनी गई थीं. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपनी 12 वर्तमान विधायकों सहित 16 महिलाओं को टिकट दिया है जबकि पिछले चुनाव में पार्टी ने 19 महिलाओं को टिकट दिया था. कांग्रेस की दो वर्तमान विधायक अलगपुर से मंदिरा राय और दुलिआजान से अमिया गोगोई को टिकट नहीं दिया गया है जबकि इस बार चार नये चेहरों बबीता शर्मा को गुवाहाटी (पूर्व), डॉक्टर जूरी शर्मा बारदोलई को गुवाहाटी (पश्चिम), अंगकिता दत्ता को अमगुरी और पल्लबी सैकिया गोगोई को टेओक से प्रत्याशी बनाया है. सबसे अधिक चार महिला प्रत्याशी कोकराझार(पश्चिम) सीट पर हैं.

Advertisement

बीजेपी से महज 6 महिला उम्मीदवार
असम में बीजेपी 89 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसने 2011 में 9 के मुकाबले इस बार केवल 6 महिलाओं को मैदान में उतारा है. वहीं असम गण परिषद ने केवल दो महिलाओं को टिकट दिया है जबकि पिछले चुनाव में आठ महिलाओं को टिकट दिया गया था. बीजेपी के अन्य गठबंधन सहयोगी बीपीएफ ने 2011 में तीन महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि इस बार केवल दो महिलाओं को टिकट दिया है. 74 सीटों पर चुनाव लड़ रही विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी एआईयूडीएफ ने पांच महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है.

पहले चरण के मतदान में महिला वोटर्स अधिक
माकपा, भाकपा (माले), समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और यूनाईटेड पीपुल्स पार्टी ने केवल एक-एक महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है जबकि एसयूसीआई ने तीन महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. असम में चार अप्रैल को 65 सीटों के लिए हुए पहले चरण के महिलाओं से पुरूषों की तुलना में अधिक वोटिंग की. असम में 2016 के विधानसभा चुनाव में कुल 1,064 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें से 43 महिलाएं पहले चरण में प्रत्याशी थी जबकि 48 महिलाएं दूसरे चरण में मैदान में हैं.

Advertisement
Advertisement