scorecardresearch
 

अमृतसर में 57,000 फर्जी मतदाताः योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि अमृतसर लोकसभा क्षेत्र में करीब 57,000 फर्जी मतदाता हैं.

Advertisement
X
AAP नेता योगेंद्र यादव
AAP नेता योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि अमृतसर लोकसभा क्षेत्र में करीब 57,000 फर्जी मतदाता हैं. AAP नेता और गुड़गांव लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार योगेंद्र यादव ने दावा किया कि राजासांसी क्षेत्र के लड्डी गांव में रैंडम सर्वे से पता लगा कि 1200 की आबादी में कम से कम 178 मतदाता फर्जी हैं. इसी प्रकार अजनाला के कोटला, कोहाली, गुमताला क्षेत्रों में 163 फर्जी मतदाताओं का पता लगा.

Advertisement

अमृतसर से AAP के उम्मीदवार डा. दलजीत सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के तहत हमें पता लगा है कि अमृतसर क्षेत्र में करीब 57,000 फर्जी मतदाता हैं.

यादव ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी किस प्रकार पंजाब और अमृतसर में वोट मांग सकते हैं जबकि उनकी अपनी ही सरकार ने गुजरात में पंजाबी किसानों को बाहर कर दिया है और उन्हें बेघर बना दिया है. उन्होंने राज्य में मादक पदार्थ की समस्या का भी जिक्र किया.

मतदान केंद्रों पर कब्जा और धांधली की आशंका व्यक्त करते हुए यादव ने निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग से उड़नदस्ते तैयार रखने की अपील की. उन्होंने मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की भी मांग की.

Advertisement
Advertisement