लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने गुरुवार को सदन में हंगामा कर रहे सदस्यों से नाराजगी भरे अंदाज में कहा कि आने वाले चुनावों में वे सभी हार का मुंह देखें. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि देश की जनता उन्हें अच्छी तरह पहचान जाएगी और चुनावी फैसला कर सबक सिखाएगी.
चटर्जी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के जोरदार हंगामे पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने सदस्यों के शोरशराबे से परेशान होकर कहा कि आपका आचरण निंदनीय है और देश की जनता सब कुछ देख रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि लोग आपको पहचान लें और सबक सिखाएं.
चटर्जी ने पहले तो कहा कि हंगामे के बावजूद वह सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं करेंगे लेकिन 15 मिनट तक लगातार नारेबाजी और शोरशराबा जारी रहने पर व्यथित होकर बोल उठे कि मेरे विचार में सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जानी चाहिए. आपको संसद में आने का भत्ता नहीं मिलना चाहिए. आपको जनता के धन में से एक भी पैसा नहीं दिया जाना चाहिए। आप इसके हकदार नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी.