नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी में जुबानी जंग जारी है. ममता बनर्जी ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार को चुनौती देते हुए कहा कि ‘कागजी शेर’ पहले ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ का सामना करे. इसके जवाब में मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का युवा असली 'रॉयल बंगाल' टाइगर है और जब दीदी असली टाइगर की ताकत देखेंगी तो उनका क्या होगा?
शारदा चिटफंड घोटाले के बहाने एक बार फिर ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'ये किस तरह का कानून है? संगठन बनाओ. चिट फंड का काम शुरू कर दो. फिर भोली-भाली जनता को लूटकर भाग जाओ और सरकार के लोग बैठकर ताली बजाते रहेंगे.'
मोदी ने कहा, 'दीदी ने मुझे गालियां दी. मेरा अपमान किया. झूठ का सहारा लिया, पर मैं पीछे नहीं हटने वाला. मैं बंगाल की सेवा जरूर करूंगा. हम राजनीति में बदले की भावना नहीं, बल्कि बदलाव की भावना से आए हैं.'
मोदी ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों पहले आया था. उस वक्त ही हवा का रुख पहचान लिया. बीजेपी यहां जीतने वाली है. दीदी अकसर रॉयल बंगाल टाइगर की बात करती हैं पर वह किसकी सेवा कर रही हैं? घुसपैठियों की! वाकई में दीदी को बाघों का इतना ख्याल रहता तो आज पश्चिम बंगाल में ज्यादा पर्यटक आते.'
विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'बीजेपी की मंशा साफ है. वोटबैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया. तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस को युवाओं की कोई फिक्र नहीं है. उनको सिर्फ बांग्लादेशी घुसपैठियों की फिक्र है.'